खेल समाचार

7th Invitational Golf Tournament 2024 organized

देहरादून , 7वाँ इन्विटेशनल गोल्फ टूर्नामेंट 2024 का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट की मेजबानी सेलाकुई इंटेरनेशनल स्कूल द्वारा खेल प्रतिभाओं को निखारने तथा खेलभावना के साथ खेल प्रतिस्पर्धा का उत्सव मनाने हेतु की गई। इस टूर्नामेंट में मेजबान विद्यालय सहित देश के 7 प्रतिष्ठित विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। जहाँ देश के युवा प्रतिभावान खिलाड़ियों ने अपने-अपने विद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए अपनी प्रतिभा को निखारा। भाग लेने वाली टीमों में मेयो गर्ल्स अजमेर, पेसेफिक गोल्फ स्टेट, जी.एस.एस.एस. लुधियाना, वेल्हम गर्ल्स देहरादून, द ओएसिस स्कूल, वाई.पी.एस. मोहाली, सेंट जोसफ नैनीताल से 21 गोल्फ खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता अंडर-19, अंडर-14 और गर्ल्स ओपन केटेगरी में हुई।

जिसमें अंडर-19 की व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा में मेजबान सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन कियाI विद्यार्थी ध्रुव बेनीवाल ने 11 अंकों के साथ पहला स्थान, गर्व ग्रोवर ने 9 अंकों के साथ दूसरा स्थान और मयूर मित्तल ने 8 अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।

अंडर-14 में जी.एस.एस.एस. लुधियाना के अक्षय कुमार और निगम कुमार 9 अंकों के साथ टाई होकर पहले स्थान पर रहे, वाई.पी.एस. मोहाली के कबीर गाँधी ने 8 अंकों के साथ दूसरा स्थान और पेसेफिक गोल्फ स्टेट शोबित ने 6 अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।

गर्ल्स ओपन में मेयो गर्ल्स अजमेर की अरुणिमा शाही 9 अंकों के साथ पहले स्थान पर रहींI सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल की अन्विता गर्ग और वाई.पी.एस. मोहाली की इश्नूर कौर 2 अंकों के साथ टाई होकर दूसरे स्थान पर रहीं। ओवरआल टीम प्रतिस्पर्धा में मेजबान सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल ने विद्यालय की गोल्फ परम्परा को निभाते हुए पहला स्थान प्राप्त कर परचम फहराया ।

सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल हेडमास्टर राशिद शरफुद्दीन ने टूर्नामेंट समापन के दौरान पुरस्कृत करते हुए युवा मन को आकार देने और टीम वर्क तथा दृढ़ संकल्प जैसे मूल्यों को स्थापित करने में खेल की भूमिका पर जोर दिया।

 

7th Invitational Golf Tournament 2024 organized

Related posts

Apple 12.9-inch iPad Pro and Microsoft Surface Pro Comparison

Dharmpal Singh Rawat

ईशान किशन की डबल सेंचुरी और कोहली की शतकीय पारी से भारत ने बांग्लादेश को 227 रनों से हराया

Dharmpal Singh Rawat

Football player Harry Kane made a record by scoring 31 goals in a Bundesliga match.

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment