न्यायालय

National Lok Adalat will be organized on 11th May.

देहरादून राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 11 मई 2024 को किया जाएगा , जिसमें फौजदारी के शमनीय वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर सम्बन्धित वाद, भूमि अर्जन के वाद, दीवानी वाद, राजस्व सम्बन्धित वाद जैसे अन्य वादों का निस्तारण किया जाएगा ।

इस संबंध में सचिव/वरिष्ठ सिविल जज, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ने जानकारी दी है कि, राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशों के अनुपालन में किया गया है। राष्ट्रीय लोक अदालत में फौजदारी के शमनीय वाद, धारा 138 एन.आई. एक्ट से सम्बन्धित वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर सम्बन्धित वाद, वैवाहिक/कुटुम्ब न्यायालयों के वाद (विवाह विच्छेद को छोड़कर), श्रम सम्बन्धित वाद, भूमि अर्जन के वाद, दीवानी वाद, राजस्व सम्बन्धित वाद, वेतन-भत्तों एवं सेवानिवृत्ति से सम्बन्धित वाद, धन वसूली से सम्बन्धित वाद, विद्युत एवं जलकर बिलों के मामले (अशमनीय मामलों को छोड़कर), अन्य ऐसे मामले जो सुलह-समझौते के आधार पर निपटाए जाने वाले वादों को निस्तारित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि जो पक्षकार अपने वादों को राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित करवाना चाहते है, वह सम्बंधित न्यायालय, जहाँ उनका मुकदमा लम्बित है, में स्वयं या अपने अधिवक्ता के माध्यम से प्रार्थनापत्र देकर अपने वाद राष्ट्रीय लोक अदालत के लिये नियत करवा सकते हैं। उक्त लोक अदालत में आपसी रजामन्दी से वादों का निस्तारण किया जाता है तथा काफी कम खर्चे व समय पर वाद निस्तारित हो जाते हैं, जिससे समाज का गरीब वर्ग भी अपने वादों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में निस्तारित कर लाभान्वित होते हैं। लोक अदालत में निस्तारित वादों में पक्षकारों को यह भी फायदा मिलता है कि न्याय शुल्क वापस हो जाता है तथा इसका फैसला अंतिम होता है।

 

National Lok Adalat will be organized on 11th

May.

Related posts

The Central Election Commission presented an affidavit in the Supreme Court on the petition regarding uploading of data of votes cast by voters.

Dharmpal Singh Rawat

Dharmpal Singh Rawat

The Supreme Court sought answers from the Election Commission regarding the increase in the final voting percentage figures for the Lok Sabha elections 2024.

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment