Uncategorized राजनीतिक

Rahul Gandhi Speech On Unemployment

तेलंगाना : मेडक तेलंगाना में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए देश में बेरोज़गारी खत्म करने का दावा करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस देश के सारे बेरोज़गार युवाओं को

“पहली नौकरी पक्की” उनका अधिकार देने जा रहे हैं।

नरसापुर, मेडक तेलंगाना की जनसभा में राहुल गांधी ने कहा, “अब हम एक नई योजना ला रहे हैं- ‘पहली नौकरी पक्की’, मतलब एक साल में कंपनियों, पब्लिक सेक्टर, प्राइवेट सेक्टर, सरकारी अस्पतालों, दफ्तरों में हम हिंदुस्तान के सारे बेरोज़गार युवाओं को अधिकार देने जा रहे हैं। उन्हें एक साल की नौकरी, बेहतरीन ट्रेनिंग और एक साल में 1 लाख रुपये उनके बैंक अकाउंट में दिए जाएंगे।

राहुल गांधी ने कहा ,मेरे देश के युवाओं! 4 जून को इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है और हमारी गारंटी है कि 15 अगस्त तक हम 30 लाख रिक्त सरकारी पदों पर भर्ती का

लाख रिक्त सरकारी पदों पर भर्ती का काम शुरू कर देंगे।राहुल ने ट्वीट किया- “आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झूठे प्रचार से भटकना मत, अपने मुद्दों पर डटे रहना की सुनो, नफ़रत नहीं, नौकरी चुनो.”

सोनिया गांधी, ने वीडियो संदेश के माध्यम से जनसभा को संबोधित करते हुए कहा , “मेरे प्यारे भाइयों और बहनों..आज देश के हर कोने में युवा-बेरोजगारी, महिलाएं-अत्याचार, दलित, आदिवासी, पिछड़े और माइनॉरिटी-भयंकर भेदभाव झेल रहे हैं। ऐसा माहौल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी की नीयत की वजह से है। उनका ध्यान किसी भी कीमत पर सिर्फ सत्ता हासिल करने के पीछे है। उन्होंने राजनीतिक लाभ के लिए नफरत को बढ़ावा दिया है। “कांग्रेस पार्टी और मैंने हमेशा सभी की तरक्की और वंचितों को न्याय दिलाने के साथ ही देश को मजबूत करने के लिए संघर्ष किया है। हमारा न्याय पत्र और हमारी गारंटियों का मकसद भी देश को एकजुट रखना और गरीबों, महिलाओं, किसानों, श्रमिकों और वंचित समुदायों को ताकत देना है। कांग्रेस और इंडिया गठबंधन संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए समर्पित है। सभी के उज्ज्वल भविष्य के लिए कांग्रेस को वोट दें और साथ मिलकर मजबूत और एकजुट भारत बनाएं।

 

Rahul Gandhi Speech On Unemployment

Related posts

रोजगार सृजन आर्थिक विकास से होता है, जिसके लिए भरपूर निवेश की आवश्यकता होती है :जयराम रमेश।

Dharmpal Singh Rawat

मानहांनि मामले में सजा पर रोक लगाने की याचिका खारिज़, राहुल गांधी अब हाईकोर्ट में अपील करेंगे।

Dharmpal Singh Rawat

विधानसभा से बर्खास्त 40 कर्मचारियों को आवास खाली करने का आखिरी नोटिस

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment