मनोरंजन

Protest in Odisha against BJP’s fiery spokesperson Sambit Patra.

  • ओडिशा, महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी को मोदी का भक्त बताने के बाद क्षमा मांगने वाले पुरी लोकसभा सीट से उम्मीदवार भाजपा के तेज तर्रार प्रवक्ता संबित पात्रा का पूरे प्रदेश में विरोध किया जा रहा है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कड़े शब्दों में निंदा की है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ट्वीट कर लिखा है कि महाप्रभु श्री जगन्नाथ पूरे विश्व के भगवान हैं। उन्हें किसी एक मनुष्य का भक्त कहना महाप्रभु का अपमान है। यह विश्व के करोड़ों जगन्नाथ भक्तों एवं ओड़िआ समाज का अपमान है। इससे पूरे समाज को दुख हुआ है।

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि, महाप्रभु ओड़िआ अस्मिता के सबसे बड़े प्रतीक हैं। महाप्रभु को किसी व्यक्ति का भक्त कहना पूरी तरह से निंदनीय है। मैं भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार के इस तरह की टिप्पणी की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। इसके साथ ही महाप्रभु को राजनीति से दूर रखने की अपील करता हूं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि ऐसा करके संबंधित पात्रा ने ओड़िआ अस्मिता को गहरी चोट पहुंचायी है।इसे ओडिशा के लोग लंबे समय तक याद रखेंगे और निंदा करते रहेंगे।

वहीं कांग्रेस ने संबित पात्रा द्वारा महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भक्त बताये जाने पर सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया है। भुवनेश्वर में विरोध प्रदर्शन करने के साथ ही संबित पात्रा हाय-हाय, संबित पात्रा मुर्दाबाद का नारा लगाने के साथ ही उन्हें ओडिशा छोड़कर चले जाने की मांग की है। कांग्रेस ने कहा है कि यह भारतीय जनता पार्टी की अहंकारी भाषा है। बड़दांड में खड़े होकर मीडिया के सामने इस तरह के बयान दे रहे हैं। इससे करोंड़ों जगन्नाथ भक्तों को ठेस पहुंची है।कांग्रेस नेताओं ने कहा कि लगता है चुनाव से पहले भाजपा प्रसंगहीन हो गई है।

भारी विरोध के बीच भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्वीट कर अपनी गलती के लिए क्षमा मांगी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी को लेकर मुझसे जो भूल हुई है, उस विषय को लेकर मेरा अंर्तमन अत्यन्त पीड़ित है। अनजाने में मुझसे यह गलती हुई है। मैं महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी के चरणों में शीश झुकाकर क्षमा याचना करता हूं। मैं पश्चाताप के लिए अगले तीन दिन तक उपवास पर रहूंगा।

 

Protest in Odisha against BJP’s fiery spokesperson Sambit Patra.

 

Related posts

गढ़वाली फिल्म “पधानी जी” का प्रोमो लॉन्च।

Dharmpal Singh Rawat

मुख्यमंत्री ने “मसूरी विंटर कार्निवाल 2022” के अंतर्गत साइकिल रैली का शुभारंभ किया।

Dharmpal Singh Rawat

मसूरी विंटर लाइन कार्निवल 2022″ का भव्य शुभारंभ।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment