राजनीतिक

BJP will be wiped out from all seven seats of Delhi and India alliance will get more than 300 seats, Sanjay Singh AAP leader.

दिल्ली, आम आदमी पार्टी के नेता राज्‍य सभा सांसद संजय सिंह ने अपनी पत्‍नी के साथ दिल्‍ली के विकासपुरी के मतदान केंद्र पर मतदान किया। उन्होंने दावा किया दिल्‍ली की सातों सीटों से भाजपा का सफाया हो जाएगा और इंडिया गंठबंधन को 300 से ज्यादा सीटें मिलेंगी।

संजय सिंह ने बताया कि, लोगों का रुझान बदलाव की तरफ इशारा कर रहा है। इस बार दिल्ली के लोग पूरी तरह से बदलाव के मूड में हैं। संजय सिंह ने कहा,चुनाव लोकतंत्र का पर्व है और भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। इसलिए मैं लोगों से अपील करता हू कि वे भारत के संविधान को मजबूत करने, लोकतंत्र की रक्षा के लिए और तानाशाही के अंत े लिए वोट करें। संजय सिंह आज हम सभी जानते हैं कि जब राजनीतिक, लोकतांत्रिक व्यवस्था होती है तो सब कुछ संसद और विधान सभाओं के माध्यम से संचालित होता है। अच्छे प्रतिनिधि वहां जाएंगे, स्कूल, अस्पताल, बिजली-पानी के लिए काम करेंगे।

बता दें कि , आम आदमी पार्टी के नेता राज्‍य सभा सांसद संजय सिंह को , तथाकथित दिल्ली शराब नीति से जुड़े धन संशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआइ ने गिरफ्तार किया था। छः महीने न्यायिक हिरासत जेल में रहने के बाद आजकल जमानत पर रिहा हैं।

BJP will be wiped out from all seven seats of Delhi and India alliance will get more than 300 seats, Sanjay Singh AAP leader.

Related posts

Congress leader Rahul Gandhi filed nomination from Rae Bareli Lok Sabha seat, and Kishori Lal Sharma from Amethi .

Dharmpal Singh Rawat

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को मिला 6 महीने का सेवा विस्तार

Dharmpal Singh Rawat

शिवगंगा एनक्लेव जन कल्याण समिति की बैठक आयोजित हुई।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment