राज्य समाचार

Organization of 56 days free pre-recruitment training camp by Uttarakhand Sainik Kalyan.

देहरादून, गढ़वाल मंडल एवं कुमांऊ मंडल के भूतपूर्व सैनिकों , सैनिक विधवाओं के पुत्रों को सेना,नौ सेना,वायुसेना एवं पुलिस , अर्धसैनिक बल में भर्ती हेतु 17 जून 2024 से 56 दिनों का निशुल्क भर्ती पूर्व प्रशिक्षण शिविर का आयोजन राज्य सैनिक विश्राम गृह देहरादून में किया जायेगा।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी देहरादून विरेंद्र प्रसाद भट्ट, ने बताया कि, जनपद देहरादून के प्रशिक्षणार्थियों का चयन 10 जून 2024 से 15 जून 2024 तक ‘जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास कार्यालय, देहरादून में होगा। बाकी अन्य जनपदों के प्रशिक्षणार्थियों का चयन सम्बन्धित जिला सैनिक कल्याण अधिकारी द्वारा किया जाएगा। संबन्धित जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, प्रशिक्षणार्थियों को चयनित कर भर्ती पूर्व प्रशिक्षण शिविर राज्य सैनिक विश्राम गृह 15-सी कालीदास मार्ग हाथीबडकला देहरादून में 16 जून 2024 तक भेजेंगे।

प्रशिक्षण के लिए आयु 17 से 21 वर्ष, शैक्षिक योग्यता मैट्रिक पास 45 प्रतिशत अंक , भारतीय मूल के गोरखा हेतू शैक्षिक योग्यता 10वीं पास है। वजन 46 कि० ग्रा० तथा सीना 77-82 से० मी० होना चाहिए। उम्मीदवार के पास चिकित्सा प्रमाणपत्र, पिता की डिस्चार्ज बुक, रिकार्डस ऑफिस का पार्ट-2 आर्डर एवं इण्डेमिनिटी बॉड साथ में लाना अनिवार्य है। पूर्ण जानकारी सैनिक कल्याण अधिकारी कार्यालय , मो० न० 7895148803, 9027067438 से प्राप्त की जा सकती है।

 

Organization of 56 days free pre-recruitment training camp by Uttarakhand Sainik Kalyan.

Related posts

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिथौरागढ़ में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में 100 फीट ऊंचा तिरंगा फहराया।

Dharmpal Singh Rawat

देहरादून: झांझरा क्षेत्र में क्लोरीन गैस का रिसाव होने से दहशत

Dharmpal Singh Rawat

सशक्त उत्तराखण्ड @25 के लक्ष्यों पर सीएम धामी ने की समीक्षा बैठक

Leave a Comment