मौसम राज्य समाचार

इन जिलों में गर्मी से रहेगी राहत, पड़ेगी बारिश

 

उत्तराखंड के कई जिलों में बीते दिन बारिश के बाद रविवार को गर्मी से थोड़ी राहत रही। हवाओं का रुख बदलने और वातावरण नरमी से बढ़ने के चलते तापमान में दो से साढ़े तीन डिग्री सेल्सियस तक की कमी दर्ज की गई।शनिवार को 42.1 डिग्री सेल्सियस तापमान था। यहां शनिवार रात हुई बारिश के बाद रविवार को अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस बीच, मौसम विभाग ने तीन जून को प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों जबकि चार जून से पूरे प्रदेश में बारिश की संभावना जताई है।

 

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने रविवार को बताया कि सोमवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने के आसारइन जिलों में विभाग ने उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में तीन से छह जून तक तेज बारिश व झोंकेदार हवाओं को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।

 

पौड़ी, टिहरी, देहरादून, अल्मोड़ा, नैनीताल के कुछ हिस्से भी इससे प्रभावित रह सकते हैं40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलने का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। उन्होंने बताया कि अब प्रदेश में तापमान बढ़ने की संभावना नहीं

Related posts

“उत्तराखण्ड युवा महोत्सव-2023” के भव्य कार्यक्रम में “रोजगार प्रयाग पोर्टल” का शुभारंभ और युवा उत्तराखण्ड ऐप लॉन्च हुआ।

Dharmpal Singh Rawat

ओमिक्रोन का खतरा: एक दिन में 25,000 टेस्टिंग का लक्ष्य रखा है: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी।

Dharmpal Singh Rawat

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई। जिसमें 7 महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर केबिनेट ने मुहर लगाई है।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment