धार्मिक पर्यटन पुलिस मनोरंजन राज्य समाचार

कैंची धाम में रील्स बनाने पर लगा बैन, वीडियोग्राफी पर भी ऐक्शन; जानें क्या-क्या प्रतिबंधित

केदारनाथ-गंगोत्री चारधाम के बाद अब कैंची धाम पर भी रील्स बनाने प्रतिबंध लगा दिया गया है। वीडियोग्राफी या फिर फोटोग्राफी करने पर भी सख्त ऐक्शन लिया जाएगा। इसके अलावा, पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस फोर्स को तैनात करने का भी फैसला लिया गया है।

 

कैंची महोत्सव के दौरान 15 जून को मंदिर परिसर के आसपास वाहनों के हॉर्न बजाने और रील बनाने पर पाबंदी रहेगी। फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी और धूम्रपान भी प्रतिबंधित रहेगा। जबकि इस दिन कैंची धाम से भवाली के बीच सड़क किनारे न तो कोई खोखा-फड़ लगाया जा सकेगा।

 

बताया कि न ही निशुल्क खाद्य और पेय पदार्थ वितरण किया जा सकेगा। यह निर्देश रविवार को डीएम वंदना सिंह ने जारी किए हैं। मजिस्ट्रेट और अधिकारियों की भी तैनाती कैंची मंदिर के स्थापना दिवस पर 15 जून को मंदिर परिसर में भव्य कार्यक्रम होना है।

 

डीएम वंदना सिंह ने पर्यटकों और श्रद्धालुओं की संभावित संख्या को देखते हुए कानून-शांति व्यवस्था बनाए जाने के लिए मजिस्ट्रेट व अधिकारी तैनात किए हैं। बताया कि पर्यटकों और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस फोर्स भी तैनात किया जाएगा।

Related posts

उत्तराखंड में अब केवल सीएम करेंगे योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास,आदेश जारी 

Dharmpal Singh Rawat

कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेम चन्द अग्रवाल ने स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे विकास कार्यों के संबंध में अधिकारियों को किया निर्देशित 

Dharmpal Singh Rawat

चंपावत: बालेश्वर मंदिर का किया जाएगा रासायनिक उपचार

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment