देहरादून पर्यटन राज्य समाचार

गुच्चू पानी गुफा में पर्यटकों की भीड़ देख लोगों ने उठाए सवाल कहा ‘ये देखकर ही दम घुट रहा है…’

जब मैदानी इलाकों में गर्मी पड़ती है तो यहां के लोग तुरंत अपना सूटकेस पैक करके पहाड़ों पर घूमने चले जाते हैं। हालांकि हाल ही में उत्तराखंड के देहरादून से जो वीडियो सामने आया है वो काफी डरा रहा है। दरअसल ये वीडियो वहां के लोकप्रिय टूरिस्ट प्लेस गुच्‍चू पानी गुफा (रॉबर्स केव) का है।

 

जहां पर्यटकों की भीड़ उमड़ पड़ी है…दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है। कुछ दिन पहले हालात ऐसे थे कि कई जगहों पर पारा 45 से 48 डिग्री तक पहुंच गया था। हालांकि अब बारिश होने की वजह से तापमान में गिरावट जरूर आई है लेकिन अभी भी उमस काफी ज्यादा है। चिपचिपी गर्मी और उमस से निजात पाने के लिए लोग पहाड़ों पर घूमने जा रहे हैं।

 

हाल ही में उत्तराखंड के देहरादून के गुच्चू पानी गुफा का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि वहां पर हजारों टूरिस्ट एक साथ पहुंच गए हैं और उस दो पहाड़ियों के बीच बनी संकरी जगह से निकलने की कोशिश कर रहे हैं। इस वीडियो में पुरुष, महिला और बच्चे, बुजुर्ग सभी कतार में लगकर गुफा को पार करते हुए दिख रहे हैं। इस वीडियो को वायरल होने पर सोशल मीडिया पर यूजर्स प्रशासन पर सवाल खड़ा कर रहे हैं।ये देखकर ही दम घुट रहा है’

 

गुच्चू पानी गुफा के इस वीडियो पर यूजर्स प्रशासन पर निशाना साधते हुए सवाल पूछ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- क्या प्रशासन सो रहा है? ऐसी जगह पर इतनी भारी भीड़ को जाने की अनुमति दे दी, क्या आप इसी तरह पर्यटन को बढ़ावा देते हैं? वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा -दुखद! इस लापरवाह भीड़ पर प्रशासन की कोई रोक नहीं! एक और यूजर ने लिखा – ये देखकर ही दम घुट रहा है।

 

गुच्चू पानी गुफा को रॉबर्स केव के नाम से भी जाना जाता है। ये उत्तराखंड के देहरादून शहर में स्थित है। बता दें कि ये गुफा प्राकृतिक चूना पत्थर से बनी हुई है जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता, रहस्यमय वातावरण के लिए लोकप्रिय है। इस गुफा को लेकर कई तरह की कहानी है। पहली तो ये है कि इसे डाकुओं की गुफा भी कहा जाता है। सबसे लोकप्रिय कहानी के अनुसार यह गुफा कुख्यात डाकू गुच्छा सिंह और उसके गिरोह का ठिकाना हुआ करती थी। डाकू गुच्छा सिंह यहां लूट का सामान छुपाता था और राहगीरों पर हमला करता था। वहीं कुछ अन्य कहानियां भी हैं

Related posts

उत्तराखण्ड के पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ मुख्यमंत्री धामी का हुआ लंदन में भव्य स्वागत

Dharmpal Singh Rawat

पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि तब अनुच्छेद 370 लगाना भूल नहीं, उस समय की जरूरत थी।

Dharmpal Singh Rawat

शनिवार को शाम 4 बजे होगी भाजपा विधान मंडल दल की बैठक

Leave a Comment