Uncategorized राज्य समाचार

the last three years, 14800 youth have been provided government jobs. Pushkar Singh Dhami

देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून में जागरण संवादी कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश के युवाओं के सपनों को साकार करने के लिये की जा रही पहल, कानून व्यवस्था, यातायात की सुगमता, देवभूमि का मूल स्वरूप बनाये रखने आदि के लिये किये जा रहे प्रयासों पर अपनी बात रखी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों में पूरे देश में विकास के नये कीर्तिमान स्थापित हुए हैं। डबल इंजन की सरकार में देवभूमि उत्तराखण्ड में अनेक ऐसे कार्य हुए हैं जिनके बारे में पहले सोचा नहीं जा सकता था।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे प्रदेश का युवा नये ज्ञान विज्ञान के साथ आगे बढ़ रहा है। युवा रोजगार व स्वरोजगार चाहता है। हमारा प्रयास सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर शत प्रतिशत नियुक्तियां करने का है। पिछले तीन साल में 14800 युवाओं को सरकारी नौकरी प्रदान की गई हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड को अपराध मुक्त प्रदेश बनाने का हमारा प्रयास है। प्रदेश में मित्र पुलिस का भाव शांतिप्रिय लोगों के लिये है। अपराधियों के लिये नहीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में अपराधियों के विरूद्ध सशक्त कार्यवाही के निर्देश पुलिस को दिये गये हैं।

इस अवसर पर विधायक शसविता कपूर, सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी, दैनिक जागरण के राज्य सम्पादक कुशल कोठियाल एवं बड़ी संख्या में साहित्यकार एवं बुद्धिजीवी उपस्थित थे।

In the last three years, 14800 youth have been provided government jobs. Pushkar Singh Dhami.

Related posts

Chief Minister Pushkar Singh Dhami participated in the grand road show

Dharmpal Singh Rawat

हल्द्वानी: UKSSSC परीक्षाओं में सभी अधिकारियों को समन्वय बनाते हुए करना होगा कार्य

Dharmpal Singh Rawat

श्री गंगोत्री धाम के कपाट 3 मई को पूर्वाह्न 11.15 बजे और श्री यमुनोत्री धाम कपाट अपराह्न 12.15 बजे खुलेंगे।श्री केदारनाथ धाम के कपाट 6 मई को प्रात: 6:15 पर खुलेंगे। श्री बदरीनाथ के धाम कपाट 8 मई को प्रात: 6:25 पर खुलेंगे।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment