दुर्घटना राज्य समाचार

बिनसर अभयारण्य वनाग्नि में झुलसे पीआरडी जवान की भी दिल्ली एम्स में मौत, मृतकों की संख्या हुई छह

18 दिन पूर्व बिनसर अभयारण्य में लगी आग की चपेट में आकर झुलसे पीआरडी जवान कुंदन नेगी (44) ने भी दिल्ली एम्स में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है।

 

डीएफओ सिविल सोयम हेम चंद्र गहतोड़ी ने बताया कि वह 50 प्रतिशत से अधिक झुलस गया था। चिकित्सकों के लगातार प्रयास के बाद भी उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। इस घटना में मरने वालों की संख्या अब छह हो गई है। जिले में जंगल की आग से जलकर 11 लोगों की मौत हो चुकी है।13 जून को बिनसर अभयारण्य में भीषण आग लग गई थी। वन कर्मी आग बुझाने मौके पर दौड़ पड़े थे। वन बीट अधिकारी त्रिलोक सिंह मेहता, फायर वॉचर करन आर्या, वन श्रमिक दीवान राम और पीआरडी जवान पूरन सिंह की जिंदा जलने से मौके पर ही मौत हो गई थी।

 

फायर वॉचर कृष्ण कुमार, पीआरडी जवान कुंदन नेगी, वाहन चालक भगवत सिंह और वन श्रमिक कैलाश भट्ट बुरी तरह झुलस गए थे।सभी को उपचार के लिए दिल्ली एम्स ले जाया गया था। घटना के छठे दिन फायर वॉचर कृष्ण कुमार की मौत हो गई। वहीं, 18 दिन बाद पीआरडी जवान भैंसियाछाना के खाकरी निवासी कुंदन नेगी ने भी दम तोड़ दिया है।

 

दो अन्य वन कर्मी अब भी जीवन और मौत से जंग लड़ रहे हैं। डीएफओ हेम चंद्र गहतोड़ी ने बताया कि रविवार तड़के तीन बजे के करीब उसकी मौत की सूचना मिली। दिल्ली से उसका शव देर रात या सोमवार सुबह तक उनके पैतृक गांव पहुंचेगा।

 

Related posts

बिजली कर्मचारी संघ ने यूजेवीएन लिमिटेड में लिपिकीय संवर्ग को कॉर्पोरेट कैडर में पद पदोन्नत / परिवर्तन किए जाने को असंवैधानिक बताया ।

Dharmpal Singh Rawat

73वें गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में ध्वज फहराया।

Dharmpal Singh Rawat

उत्तराखंड का लाल शहीद, 25 दिन पहले ही लौटा था ड्यूटी पर

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment