राज्य समाचार

कोरोना काल में दिवंगत हुए पत्रकारों के आश्रितों को पत्रकार कल्याण कोष से 90 लाख आर्थिक सहायता स्वीकृत

18 दिवंगत पत्रकारों के आश्रितों को पत्रकार कल्याण कोष से 90 लाख आर्थिक सहायता स्वीकृत

उत्तराखंड पत्रकार महासंघ का भी रहा अहम योगदान

प्रदेश के 18 दिवंगत पत्रकारों के आश्रितों हेतु 90 लाख रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने यह निर्णय पत्रकार कल्याण कोष के अन्तर्गत आपदाग्रस्त पत्रकारों एवं उनके आश्रितों को आर्थिक सहायता दिये जाने हेतु गठित समिति की संस्तुति पर लिया है। मुख्यमंत्री इस समिति के अध्यक्ष हैं। पत्रकार कल्याण कोष के गठन के उपरांत यह एक मुश्त सबसे बड़ी सहायता राशि 90 लाख रुपए है।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार पत्रकार हितों के प्रति सदैव सजग रही है। राज्य सरकार कोविड काल में दिवंगत हुए पत्रकारगणों के परिजनों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि पत्रकार कल्याण कोष से 18 दिवंगत पत्रकारगणों के आश्रितों को पांच- पांच लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। महानिदेशक सूचना को निर्देश दिए गए है कि जिन मामलों में आवेदन प्राप्त नहीं है या अभिलेख पूर्ण नहीं है, उनको भी आर्थिक सहायता दिए जाने हेतु सभी औपचारिकताएँ शीघ्र पूरी कर ली जाय।

महानिदेशक सूचना रणबीर सिंह चौहान ने बताया कि पत्रकार कल्याण कोष हेतु गठित समिति की बैठक विगत 01 जून 2021 को आहूत की गई थी, जिस पर आज मुख्यमंत्री द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है। महानिदेशक ने बताया कि समिति के समक्ष राज्यभर से 18 प्रस्ताव आये थे, जिन्हें आर्थिक सहायता दिये जाने की संस्तुति समिति द्वारा की गई है।

समिति के सम्मुख 08 प्रस्ताव ऐसे भी आये थे, जिनके अभिलेख पूर्ण नहीं पाये गये। इसके लिए सभी जिला सूचना अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि अपूर्ण आवेदन पत्रों को पूर्ण करते हुए 15 दिनों में मुख्यालय को प्रेषित करें, ताकि अगली बैठक में आर्थिक सहायता दिये जाने पर विचार किया जा सके।

बैठक में गैर सरकारी सदस्यगण भी उपस्थित थे, जिनकी सहमति से आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है

बैठक में गैर सरकारी सदस्य के के रूप में पत्रकार संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ साथ उत्तराखंड पत्रकार महासंघ की प्रदेश उपाध्यक्ष और पत्रकार कल्याण कोष समिति की नव नियुक्त सदस्या श्रीमती बीना उपाध्याय भी उपस्थित थी। हमें गर्व है कि दिवंगत पत्रकारगणों के आश्रितों को सहायता पहुंचाने में उनका भी बड़ा योगदान रहा है।

Related posts

उत्तराखंड: सशक्त भूकानून और मूल निवास की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे लोग

Dharmpal Singh Rawat

समान नागरिक संहिता विधेयक -2024′ विधेयक उत्तराखंड विधानसभा में पारित।

Dharmpal Singh Rawat

हरक को लेकर असमंजस में कांग्रेस, करन महारा ने कह दी ये बात

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment