राज्य समाचार

विदेश जाने वालों को 28 दिन में लगेगी वैक्सीन की दूसरी डोज

 

विदेश जाने वालों को मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में विदेश जाने का वीजा व अन्य प्रमाण पत्र दिखाने होंगे

ऐसे लोगों को वीजा, पासपोर्ट व अन्य प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने होंगे।

देहरादून। प्रदेश से जो लोग नौकरी, पढ़ाई, कोरोबार के मकसद से विदेश जाने की तैयारी कर रहे हैं और कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगा चुके हैं। उन्हें सरकार ने पहली व दूसरी डोज के बीच की समय अवधि में छूट दी है।

विदेश जाने वालों को 28 दिन बाद दूसरी डोज लग सकेगी। उन्हें मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में विदेश जाने का वीजा व अन्य प्रमाण पत्र दिखाने होंगे। बाकी लोगों के लिए वैक्सीन लगवाने की गाइडलाइन पूर्व की भांति रहेगी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन निदेशक डा. सरोज नैथानी का कहना है कि विदेश जाने वालों को दूसरी डोज लगाने में समय सीमा में कम किया गया है।

ऐसे लोगों को वीजा, पासपोर्ट व अन्य प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने होंगे। जिसके 28 दिन के बाद दूसरी डोज लगा सकते हैं। बाकी लोगों के लिए कोविड वैक्सीन लगाने की गाइडलाइन पहले की तरह रहेगी, जिसमें 84 दिन के बाद वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जाएगी।

Related posts

छठवाँ रोजगार मेला आयोजित:148 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये।

Dharmpal Singh Rawat

हरिद्वार: आफत की बारिश, भरभरा कर गिर गया मकान Haridwar: Heavy rains, house collapses

काबीना मंत्री सौरभ बहुगुणा ने देहरादून में दर्शन लाल चौक स्थित पं० दीनदयाल उपाध्याय जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment