स्वास्थ्य

सभी प्राइवेट अस्पतालें से कोविड गाइड लाइन्स का पालन करवाएं : डीएम

 

जो अस्पताल मरीजों से गलत तरीके से शुल्क लेकर वापस करनें में आनाकानी करते हैं उन पर  सख्ती बरती जाय

S B T NEWS

देहरादून। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से आयोजित कोविड-19 की समीक्षा बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी गैर सरकारी अस्पतालों से कोविड-19 की गाईडलाइन्स का का पालन करवायें तथा क्लीनिकल एस्टबलिसमेंट एक्ट में वर्णित प्राविधानों का सख्ती से लागू करवायें। जिलाधिकारी ने कहा कि जो अस्पताल मरीजों से गलत तरीके से शुल्क लेकर वापस करनें में आनाकानी करते हैं उन पर  सख्ती बरती जाय साथ ही समय-समय पर ऐसे अस्पतालों की व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया जाय।

उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को यह भी निर्देश दिये कि सभी अस्पतालों की कोविड-19 डैथ ऑडिट भी की जाय तथा मृतकों के परिजनों को मृतक प्रमाण पत्र बनाने में उनकी सहायता की जाए।

जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत बाजारों, सार्वजनिक स्थानों, दुकानों, माल्स, रेस्टोरेंट आदि व्यापारिक प्रतिष्ठानों में केन्द्र तथा राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी गाईडलाईन्स सख्ताई से पालन करवाते हुए समय-समय औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त जनपद की सीमा चैक पोस्ट पर बाहरी राज्यों एवं जनपदों से आने व्यक्तियों की सैम्पलिंग के साथ ही आने वाले वाहन एवं व्यक्तियों का विवरण तथा प्रत्येक व्यक्ति की यात्रा विवरण भी चैक पोस्ट पर सैम्पलिंग के दौरान प्राप्त करने तथा इस कार्य में पुलिस की सहायता प्राप्त करने को कहा।

Related posts

कोविड-19 अपडेट केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय।

Dharmpal Singh Rawat

उत्तराखंड: स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत एएनएम के रिक्त 385 पदों पर होगी शीघ्र भर्ती

Dharmpal Singh Rawat

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दून अस्पताल का औचक निरीक्षण किया:साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें, सेवा भाव से करें काम।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment