राज्य समाचार

खेतो में मलवा आने से नकदी फसलों को पहुंचा भारी नुकसान

पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश ने किसानों की तोड़ दी कमर

एस बी टी न्यूज उत्तराखंड

त्यूनी। लगातार हो रही बारिश से जहां नदी नाले उफान पर है तो वहीं भूस्खलन का खतरा भी अधिक बना हुआ है। इसके साथ ही देर रात हो रही बारिश से खेतो में मलबा आने से किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है और आधे से ज्यादा खेत का हिस्सा भी भूस्खलन होने से पानी के तेज बहाव में बह गया है जिसमें कि वहां पर रहने वाले लोगो ने रात को ही दूसरी जगह जाकर अपनी जान बचाई है।

पहाड़ों से भूस्खलन होने से वहां पर रहने वाले लोगों के घरों को भी खतरा बन हुआ है। बंगाण क्षेत्र के ईशाली गांव का यह मामला है जो उत्तरकाशी जिले से लगा हुआ है, जहां पर बरसात होने पर भूस्खलन का खतरा बना हुआ रहता है, लेकिन अभी तक प्रशासन का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है। ऐसे में बड़ा हादसा होने पर जिम्मेदार आखिर कौन होगा, यह एक बड़ा सवाल है। वहीं ग्राम प्रधान अनूप राणा ने प्रशासन से जल्दी निरीक्षण कर किसानों को मुआवजा दिए जाने की मांग की है।

Related posts

उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने राष्ट्रपति को सौंपा इस्तीफा

Dharmpal Singh Rawat

वन विभाग कार्य समीक्षा की वनमंत्री सुबोध उनियाल ने अधिकारियों संग ली बैठक

Dharmpal Singh Rawat

भारत जोड़ो यात्रा की प्रथम वर्ष गांठ पर कांग्रेस ने निकाला शहीद स्मारक तक पैदल मार्च

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment