राज्य समाचार

नर्सेज फाउंडेशन ने बुद्ध पार्क में प्रदर्शन कर लगाई भर्ती की गुहार

नर्सिंग अधिकारी बनने का सपना संजो रहे युवा स्वास्थ्य विभाग के ढुलमुल रवैये से आहत
एस बी टी न्यूज उत्तराखंड
हल्द्वानी। नर्सिंग अधिकारी बनने का सपना संजो रहे युवा स्वास्थ्य विभाग के ढुलमुल रवैये से आहत हैं। तीन बार परीक्षा टल गई है। अब एक बार फिर नर्सेज फाउंडेशन के बैनर पर युवाओं ने शुक्रवार को बुद्ध पार्क में धरना दिया और कहा कि सरकार नर्सिंग अधिकारी पद पर कब भर्ती करेंगे।
प्रदर्शन कर रहे युवाओं का कहना था कि स्वास्थ्य विभाग ने आठ महीने पहले नर्सिंग अधिकारियों 2621 पदों पर भर्ती निकाली गई थी। तमाम खामियों व विसंगतियों के चलते अब तक तीन बार परीक्षा स्थगित हो चुकी है। इसके बाद नए सिरे से भर्ती को लेकर कोई हलचल नहीं है।
इसे निरस्त होने का कारण है कि सरकार ने 11 साल बाद भर्ती निकाली और लिखित परीक्षा रख दी गई। कोरोनाकाल में रात-दिन सेवा दे रहे तमाम अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो सकते हैं। इस दौरान फाउंडेशन के अध्यक्ष बबलू, बैजयंती, भगवती प्रसाद, अनीता भौंर्याल, विनोद कुमार, बहादुर सिंह, जानकी बिष्ट, रश्मि बिष्ट आदि शामिल रहे।

Related posts

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गौला पुल निर्माण कार्य युद्धस्तर पर करने के निर्देश दिए।

Dharmpal Singh Rawat

सीएम धामी ने अब इस अधिकारी को किया सस्पेंड , पढ़े आदेश CM

“संविधान दिवस” पर नेहरू युवा केन्द्र देहरादून द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment