राज्य समाचार

करंट की चपेट में आने से श्रमिक की मौत

 

मृतक औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में मेंटेनेंस का कार्य करता था

एसबीटी न्यूज़ उत्तराखंड

कोटद्वार। जसोधरपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित फैक्ट्री में एक श्रमिक की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक कीरतपुर जिला बिजनौर निवासी घनश्याम (35) पुत्र अशोक जसोधरपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में मेंटेनेंस का कार्य करता था। मंगलवार सुबह 6 बजे के करीब वह कार्य करते हुए करंट की चपेट में आने से क्रेन से नीचे गिर गया, जिसके उसकी मौत हो गई।

गौर हो कि दुर्घटना में घनश्याम के सिर पर गहरी चोट आई। अन्य श्रमिकों के द्वारा फैक्ट्री मालिक को इसकी सूचना दी गई। श्रमिक घनश्याम को लेकर बेस चिकित्सालय पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार समय रहते ही अगर घनश्याम को उपचार मिल जाता तो शायद उसकी जान बच जाती। क्योंकि घनश्याम के सिर पर गंभीर चोटें आई थी और उसके सिर से काफी खून बह रहा था। बताया जा रहा है कि घायल श्रमिक घंटों तक फैक्ट्री के अंदर पड़ा रहा।

Related posts

ऋषिकेश-उत्तरकाशी रेल लाइन निर्माण की स्वीकृति का केंद्रीय मंत्री से किया अनुरोध

बद्रीनाथ धाम के लिए मास्टर प्लान अन्तर्गत 250 करोड़ की धनराशि हुई प्राप्त: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ।

Dharmpal Singh Rawat

उत्तराखंड: नर्सिंग अधिकारी के पदों पर खुली बंपर भर्ती

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment