क्राइम समाचार

खुदकुशी करने आए उद्योगपति को पुलिस की सक्रियता ने बचाया

खुदकुशी करने के लिए हरिद्वार आए हैरदराबाद के उद्योगपति को पुलिस की सक्रियता ने बचा लिया

एस बी टी न्यूज उत्तराखंड

हरिद्वार। खुदकुशी करने के लिए हरिद्वार आए हैरदराबाद के उद्योगपति को पुलिस की सक्रियता ने बचा लिया। डीजीपी से इस बात की खबर मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई और दो घंटे में गंगा नाम वाले पचास से भी ज्यादा होटल खंगाल डाले और उन्हें बचा लिया।

पुलिस के मुताबिक अतुल कुमार गुप्ता निवासी सर्वाेदय नगर शास्त्री गंज हैदराबाद शास्त्री गंज हैदराबाद की पंखों की फैक्ट्री थी। कुछ दिन पहले उनकी फैक्ट्री बंद हो गई, जिसके चलते वह मानसिक रूप से परेशान हो गए और दो-तीन दिन पहले खुदकुशी के इरादे से हरिद्वार चले आए। यहां एक होटल में कमरा लेने के बाद उन्होंने रविवार की सुबह अपने परिवार को सूचना दी कि वह गंगा होटल में ठहरे हैं और खुदकुशी करने जा रहे हैं।

इससे परिवार घबरा गया और डीजीपी अशोक कुमार से संपर्क साधा। डीजीपी की सूचना पर हरिद्वार की पुलिस हरकत में आ गई। सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह के नेतृत्व में शहर कोतवाल अमरजीत सिंह ने कई टीमें बनाकर डामकोठी से लेकर हरकी पैड़ी तक ऐसे 50 से ज्यादा होटल खंगाले, जिनका नाम गंगा से जुड़ा था।

आखिरकार गंगा एजोर होटल में पुलिस ने अतुल कुमार गुप्ता को परेशानी की हालत में ढूंढ निकाला। पुलिस ने उनकी काउंसिलिंग की। एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस ने बताया कि अतुल गुप्ता को रुड़की की आवास विकास कॉलोनी में रहने वाले उनके भाई राहुल गुप्ता के सुपुर्द कर दिया गया है।

Related posts

अल्मोड़ा: एंबुलेंस में ले जा रहे थे 218 किलो गांजा, ड्राइवर गिरफ्तार, सहायक फरार

Dharmpal Singh Rawat

सड़कों एवं फुटपाथों से अतिक्रमण हटाए जाने की कार्यवाही लगातार जारी।

Dharmpal Singh Rawat

गृह मंत्रालय ने अपने ट्विटर हैंडल ‘साइबर दोस्त’ के जरिये ओटीपी को लेकर भी चेतावनी जारी की है।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment