राज्य समाचार

उत्तराखंड में तबाही: देर रात राजधानी देहरादून में फटा बादल, बर्बादी का मंजर तस्वीरों में

राजधानी देहरादून के संतला देवी क्षेत्र में मंगलवार रात बादलों ने तबाही ला दी

एस बी टी न्यूज उत्तराखंड

देहरादून  राजधानी देहरादून के संतला देवी क्षेत्र में मंगलवार रात बादलों ने तबाही ला दी। यहां बादल फटने से बर्बादी का मंजर पसर गया। वहीं इससे पहले मंगलवार को दिनभर देहरादून में बारिश का दौर चल रहा था जो देर रात तक जारी रहा। बुधवार की सुबह भी देहरादून में तड़के बारिश हुई। फिलहाल हल्की बूंदाबांदी जारी है और बादल छाए हुए हैं।

जानकारी के मुताबिक संतला देवी क्षेत्र के खाबड़वाला में मंगलवार रात बादल फटने से घरों में कई फुट मलबा और कीचड़ भर गया। हालांकि इस दौरान जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ। दूसरी ओर, शहर में लगातार हो रही बारिश से रिस्पना और बिंदाल नदियां उफान पर आ गई। इससे दोनों नदियों के किनारे सैकड़ों घरों में पानी भर गया। साथ ही कई मकानों को खतरा भी पैदा हो गया।

Related posts

नशा समाज और परिवार के निर्माण के विकास में अवरोधक:केबिनेट मंत्री रेखा आर्या।

Dharmpal Singh Rawat

देहरादून: SSP अजय सिंह ने दिए थाना प्रभारियों और चौकी इंचार्ज को जारी किये यह निर्देश

Dharmpal Singh Rawat

द्वाराहाट: विधायक मदन बिष्ट और इंजीनियरिंग कॉलेज निदेशक के बीच हुआ हंगामा

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment