शिक्षा

ज्योतिर्मय तू ज्योतिरूप बन अंधकार से लड़ता चल। ज्योतिर्मय तू ज्योति रूप है , ज्योति पुंज बन तम हरता चल॥ …,…… डॉ.पुष्पा खण्डूरी।

ज्योतिर्मय तू ज्योतिरूप बन
अंधकार से लड़ता चल।
ज्योतिर्मय तू ज्योति रूप है ,
ज्योति पुंज बन तम हरता चल॥

ये अंधियारे तुझे डरायेंगे ।
नित बुराइयाँ फैला- फैला कर,
उजालों को दूर भगाएंगे॥
किंतु बादल कितना भी भारी हो
सूरज को छुपा ना पाएगा॥

ऐसे ही तू चीर अंधेरे
जल्दी उजियाले लाएगा।
अंधकार से लड़ता चल।
ज्योतिपुँज तू ज्योति रूप है,
ज्योति बन तम को हरता चल ॥

सूरज की किरणों से सात रंग ले
जग को जगमग करता चल।
जग में फैली बहुत बुराई ,
पर तू अच्छाई करता चल।
स्वार्थ के रिश्ते यहां बहुत हैं
निस्वार्थ प्रेम तू करता चल ॥
ज्योतिर्मय तू ज्योति रूप है,
जग को जगमग करता चल॥

जिसने जैसा भी बोया है ,
वो वैसा ही तो काटेगा॥
सत्य , ज्ञान, निस्वार्थ प्रेम से ,
तू जग का अँचल भरता चल।
हैं अँधियारे ये बहुत घनेरे,
तू अंधकार से लड़ता चल ,
ज्योतिर्मय तू ज्योति पुँज है।
जग को जग- मग करता चल॥

अंधियारे के विपिन घनेरे
तू उजियारे की कटार ले
ज्योति बीज नित् बोता चल
फसल उगेगी उजियारे की
जग ,जग-मग हो जाएगा।

अंधकार तम हरने को इकदिन
सूरज भी खुद तेरे संग आएगा ।
तू अंधियारे से लड़ता चल ।
ज्योतिर्मयी तू ज्योति रूप है
जग को जगमग करता चल।

असत् पर विजय नित् सत की होती
बुराई नित अच्छाई से हारी है।
अँधियारा जग को निगल न पाए
तू खुशी रश्मि बिखराता चल ॥
ज्योतिर्मय तू ज्योति पुँज है
जग – मग जग को करता चल।

Related posts

‘‘मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक मेधावी बालिका प्रोत्साहन योजना’’ के अन्तर्गत 03 करोड रू0 की स्वीकृति प्रदान

Dharmpal Singh Rawat

धामी सरकार ने उत्तराखंड पीसीएस के 189 पदों पर जारी की विज्ञप्ति

Dharmpal Singh Rawat

हरिद्वार: पतंजलि गुरुकुलम का 6 जनवरी को राजनाथ सिंह करेंगे शिलान्यास

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment