राजनीतिक

केंद्र सरकार जनता की भलाई नहीं चाहती है, वो गिने-चुने उद्योगपतियों के लिए काम कर रही है: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी

देहरादून 12 दिसंबर 2021,

जयपुर: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार जनता की भलाई नहीं चाहती है, वो गिने-चुने उद्योगपतियों के लिए काम कर रही है. प्रियंका गांधी ने रविवार को जयपुर में आयोजित कांग्रेस की ‘महंगाई हटाओ महारैली’ को संबोधित करते हुए यह बात कही.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार जनता की भलाई नहीं चाहती है, वो गिने-चुने उद्योगपतियों के लिए काम कर रही है।

प्रियंका गांधी ने रविवार को जयपुर में आयोजित कांग्रेस की ‘महंगाई हटाओ महारैली’ को संबोधित करते हुए कहा, जब चुनाव आते हैं तो बीजेपी नेता चीन और अन्य देशों, जातिवाद, सांप्रदायिकता की बात करते हैं। लेकिन लोगों के संघर्षों के बारे में कोई बात नहीं करता। उन्होंने कहा कि जो सरकार केंद्र में है, वो जनता की भलाई नहीं चाहती और पूरी दुनिया देख रही है कि ये सरकार सिर्फ और सिर्फ गिने चुने उद्योगपतियों के लिए काम कर रही है।

प्रियंका ने कहा सरकार का काम सेवा, समर्पण और जनता से सच्चाई की बात करना होता है, लेकिन मौजूदा केंद्र सरकार का लक्ष्य झूठ, लालच व लूट है। उन्होंने कहा, केंद्र की मोदी सरकार बार-बार सवाल करती है कि कांग्रेस ने 70 साल में क्या किया? मैं कहती हूं,70 साल की रट छोड़िए हमें ये बताइए आपने सात साल में क्या किया? मुझे ये भी जानना है कि इन्होंने ऐसा क्या किया है जिससे देश में इतनी महंगाई बढ़ गई है।

Related posts

अब पूर्व सीएम तीरथ सिंह पर बरसे हरक सिंह कही ये बात, तीरथ सिंह ने भी किया पलटवार

Dharmpal Singh Rawat

सुखविंद सिंह सुक्खू बने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री:राज्यपाल ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

Dharmpal Singh Rawat

BJP-RSS people are trying to change democracy and Constitution: Rahul Gandhi.

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment