राष्ट्रीय समाचार

नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में सीआरपीएफ के जवान विरेंद्र सिंह शहीद हो गए।

देहरादून 31 दिसंबर 2021,
छत्तीसगढ़ : सुकमा जिले के पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि जिले के किस्टाराम थाना क्षेत्र के अंतर्गत पालाचलमा गांव के जंगल में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में सीआरपीएफ के 208 कोबरा बटालियन के जवान विरेंद्र सिंह शहीद हो गए।

किस्टाराम थाना क्षेत्र में सुरक्षा बलों को नक्सल विरोधी अभियान में रवाना किया गया था। दल जब पालाचलमा गांव के जंगल में था तब नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी कर दी। इस घटना में विरेंद्र सिंह के सीने में गोली लगी। वहीं सुरक्षा बलों ने भी नक्सलियों पर जवाबी कार्रवाई की। गोलीबारी के बाद विरेंद्र सिंह को जंगल से बाहर निकाला गया और किस्टाराम के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उनका देहांत हो गया।

Related posts

बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस हादसे में मरने वालों की संख्या हुई 5, 45 यात्री घायल।

Dharmpal Singh Rawat

स्टार्टअप्स के बौद्धिक संपदा अधिकारों की सुरक्षा” का लक्ष्य उद्यमशीलता को बढ़ावा देना है: केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह।

Dharmpal Singh Rawat

“आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस” किसी भी सूचना के सम्वाहक में मददगार:जिला सूचना अधिकारी बद्री चन्द्र नेगी।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment