अर्थ जगत

सेंसेक्स 750 अंकों से ज्यादा चढ़ा, जबकि निफ्टी 17350 के पार निकला।

देहरादून 31 जनवरी 2022,

दिल्लीः वैश्विक बाजार से मिले पॉजिटिव संकेतों से सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी की बढ़त के साथ शुरुआत हुई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 750 अंकों से ज्यादा चढ़ गया जबकि निफ्टी 17350 के पार निकल गया। आईटी, रियल्टी समेत सभी सेक्टर्स में खरीदारी से बाजार को सपोर्ट मिला है।

विगत हफ्ते में लगातार दूसरे सप्ताह बाजार में बिकवाली देखने को मिली। लगातार हो रही एफआईआई की बिकवाली, कमजोर ग्लोबल संकेतों, यूएस फेड की कड़ी होती मौद्रिक नीति और पूर्वी यूरोप में बढ़ते जियोपॉलिटिकल तनाव के बीच बाजार में भारी-उतार चढ़ाव के साथ बिकवाली का दबाव बना रहा।

बीते सप्ताह सेंसेक्स 1,836.95 अंक यानी 3.11 फीसदी टूटकर 57,200.23 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 515.2 अंक यानी 2.92 फीसदी गिरकर 17,101.95 के स्तर पर बंद हुआ।

Related posts

बिलियनेयर्स इंडेक्स की सूची में 15वें नम्बर पर अडानी।

Dharmpal Singh Rawat

देश का विदेशी मुद्रा भंडार तीन दिसंबर को समाप्त सप्ताह में 1.783 अरब डॉलर घटकर 635.905 अरब डॉलर रहा: भारतीय रिजर्व बैंक।

Dharmpal Singh Rawat

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एपिडा के माध्यम से उत्तराखण्ड में उत्पादों के अन्तरराष्ट्रीय बाजार में निर्यात हेतु भेजे जा रहे वाहनों का फ्लैग ऑफ किया।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment