दुर्घटना राज्य समाचार

सतपुली बाज़ार में देर शाम लगी भीषण आग

सतपुली बाज़ार में देर शाम को भीषण आग लग गयी। बताया जा रहा है कि आग एक दुकान में शोर्ट सर्किट के चलती लगी और देखते ही देखते आसपास की कई दुकानों में फ़ैल गयी। जानकारी के मुताबिक आग में 11 दुकानें जलकर हुई राख हो गयी। ज्यादातर दुकाने सब्जी के खोखे थे।सतपुली चैराहे के पास सोमवार रात करीब 8.15 बजे आग से पुलिस बूथ और 12 दुकानें पूरी तरह जल गई। आगजनी में लगभग एक करोड़ रुपए की क्षति होने का अनुमान लगाया जा रहा है।हालांकि, किसी भी प्रकार की मानव क्षति नहीं हुई है। प्रथम दृष्टा घटना शॉर्ट सर्किट से बताई जा रही है।

सतपुली में फायर स्टेशन न होने के कारण आग पर समय रहते काबू नहीं पाया जा सका। स्थानीय लोगों ने बाल्टियों में पानी भरकर आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि इस आग में कोई जन हानि नहीं हुयी।हालाँकि जानकारी के मुताबिक आग से दुकानों में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया है। सतपुली पुलिस, फायर सर्विस और एसडीआरएफ ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

आगजनी में इन लोगों को हुआ नुकसान

1.दीपक पंवार पुत्र जमुना प्रसाद दुकान कॉस्मेटिक दुकान2. मनोज नैनवाल निवासी सतपुली, कॉस्मेटिक की दुकान3. युसूफ पुत्र यामिन, नाई की दुकान4. इरफान पुत्र मोहम्मद उमर, फल विक्रेता5. नईम पुत्र बाबू, फल विक्रेता6. मोहम्मद राजा पुत्र इमामुद्दीन, फल विक्रेता7. नईम पुत्र अब्दुल रशीद, हैंडलूम की दुकान8. राजेंद्र प्रसाद बौंठियाल, कापी-किताब की दुकान ,9. हसीब, फर्नीचर की दुकान10. दीपक डबराल पुत्र शालिग्राम, घड़ी की दुकान11. सशांक घिल्डियाल, टूर एंड ट्रैवल12. छोटू गुप्ता पुत्र मैहर चंद गुप्ता, कॉस्मेटिक की दुकान।13. पुलिस बूथ

Related posts

मुख्यमंत्री श्री धामी द्वारा चम्पावत में ₹4884.21 लाख की 10 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास।

Dharmpal Singh Rawat

उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग की बैठक में अल्पसंख्यकों के शिकायती प्रकरणों का निस्तारण।

Dharmpal Singh Rawat

कांग्रेस: कांग्रेस वर्किंग कमेटी की घोषणा, उत्तराखंड के दो चेहरों को जगह

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment