देहरादून

प्रशासक नगर निगम एवं जिलाधिकारी सोनिका द्वारा नगर निगम देहरादून का औचक निरीक्षण।

देहरादून, नगर निगम देहरादून के मेयर और सभासदों का कार्यकाल समाप्त होने के बाद निगम के संचालन की जिम्मेदारी प्रशासक को सौंप गई है है। प्रशासक नगर निगम एवं जिलाधिकारी सोनिका ने बीते दिन नगर निगम देहरादून का औचक निरीक्षण करते हुए नगर निगम परिसर स्थित कार्यालयों, सैक्शन, रिकार्डरूम में व्यवस्थाएं देखी। इस दौरान जिलाधिकारी ने प्रत्येक सैक्शन में उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया तथा रजिस्टर से कार्मिकों के नाम बोलते हुए उपस्थिति जांचते हुए फील्ड में गए कार्मिकों की वीडियोकॉल के माध्यम से फील्ड में उपस्थिति देखी।साथ ही निर्देश दिए कि जो कार्मिक फील्ड में गए हैं वह किस निमित फील्ड में गए तथा क्या कार्यवाही की गई, उसकी शाम तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान 1 एसएनए, 4 कर निरीक्षक सहित कुल 13 कार्मिक मौके पर उपस्थित नही थे, जिस पर सम्बन्धित कर्मचारियों की अनुपस्थिति लगाते हुए कार्यवाही करने के निर्देश अपर नगर आयुक्त को दिए। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कूड़ा उठान वाहनों की जीआईएस के माध्मय से ऑनलाईन कूड़ा उठान की स्थिति देखते हुए प्रत्येक घर से डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने वाले वाहनों का रूट निर्धारित करते हुए नियमित मॉनिटिरिंग करने के निर्देश दिए।

उन्होंने अपर मुख्य नगर अधिकारी को जोनल आफिस में बैठने हेतु रोस्टर बनाने तथा कार्मिकों को कार्य आवंटन करते हुए अवगत कराने के निर्देश दिए। स्ट्रीट लाईट सही कार्य कर रही है उसका प्रमाणित सूचना देने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए।

जिलाधिकारी ने निरीक्षण उपरान्त अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए दिए आवश्यक दिशा- निर्देश। निर्देशित किया कि नगर निगम की भूमि की मैपिंग करते हुए सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाएं, शहर में दीवारों पर पोस्टर बैनर न लगें यदि लगे पाए गए तो सम्बन्धित पर होगी कार्यवाही, जहां स्ट्रीट लाईट लगी है वह खराब न हो यदि खराब होने की शिकायत आती है तो त्वरित ठीक करने की कार्यवाही हो, म्यूटेशन के वाद अनावश्यक लम्बित न रहे यदि कोई वाद लम्बित है उसका कारण वर्णित हो तथा सम्बन्धित को सूचना भी दी जाए। वार्डवार कूड़ा उठान वाहनों से कूड़ा उठान किया जाए तथा इसकी प्रतिदिन मॉनिटिरिंग करने के निर्देश मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी को दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि नगर निगम की भूमि की मैपिंग की जाए यदि कहीं अतिक्रमण हैं तो सरकारी भूमि से अतिक्रमणमुक्त करने की कार्यवाही करें। कर वसूली कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए तथा जो बड़े बकायेदार हैं उनको नोटिस प्रेषित किए जांए।

निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त बीर सिंह बुदियाल, उप नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अविनाश खन्ना, सहायक नगर आयुक्त श्री जोशी, सहायक निदेशक सूचना बी.सी नेगी सहित नगर निगम के अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।

 

Related posts

‘आपदा प्रबंधन पर 6 वीं अंतरराष्ट्रीय कांग्रेस’ को लेकर ACS ने अधिकारियो क़ो दिए निर्देश

Dharmpal Singh Rawat

देहरादून: 14 साल बाद DAV कॉलेज में ABVP की हुई हार, इस दल ने मारी बाज़ी

Dharmpal Singh Rawat

मसूरी: मंत्री गणेश जोशी ने किया ट्रीटमेंट निर्माण का भूमि पूजन

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment