देहरादून पुलिस राजनीतिक राज्य समाचार

सघन वाहन चेकिंग कर वाहनों से विभिन्न राजनीतिक दलों के नाम पटिका व झण्डे को वाहन से हटाया गया

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत समस्त थाना प्रभारियों को अपने-2 थाना क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता का पालन कराने सरकारी संपत्तियों पर लगे राजनीतिक फ्लैक्सी बैनर व वाहनों में लगे राजनीतिक पार्टी के झण्डे, नाम पटिका को हटाने हेतु सभी अधीनस्थों को कड़े दिशा निर्देश दिए गए।उक्त निर्देशों के अनुपालन में जनपद देहरादून के सभी थाना प्रभारी द्वारा आज दिनांक 17.03.2024 अपने-अपने थाना क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता का पालने करने हेतु विभिन्न स्थानों पर वाहन चैकिंग की गयी । वाहन चैकिंग के दौरान वाहनों पर लगे विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के झण्डे व नाम पटिका पाये जाने पर वाहन चालकों को आदर्श आचार संहिता की जानकारी देते हुए सभी झण्डे व नाम पटिका को हटाया गया । थाना क्षेत्रान्तर्गत सरकारी सम्पत्तियों पर लगे विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के 805 पोस्टर /बेनरों को हटवाया गया।

आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून के निर्देशों के क्रम में जनपद के सभी थाना प्रभारी द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में शस्त्र धारकों का भौतिक सत्यापन करने हेतु 72 पुलिस टीमों का गठन किया गया, जिनके द्वारा शस्त्र धारकों के भौतिक सत्यापन की कार्रवाई की गई।

लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता का सख़्ती से पालन कराए जाने को लेकर पूरे जनपद मैं सुबह से ही 72 टीमें बनाकर चलाया गया शस्त्रों के भौतिक सत्यापन का अभियान एवं पूरे जनपद मैं सार्वजानिक स्थानों से 805 राजनीतिक दलों के पोस्टर, बैनर को अभियान चलाकर हटाया गया

Related posts

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एवं राष्ट्रीय राजमार्ग से संबंधित भूमि अर्जन के मामलों में हुई बैठक।

Dharmpal Singh Rawat

गणेश गोदियाल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बने, प्रीतम सिंह होंगे नेता प्रतिपक्ष

Dharmpal Singh Rawat

कैबिनेट मंत्री स्व. चंदन राम दास का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार: जनसैलाब ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment