राष्ट्रीय समाचार

द्वारका सेक्टर 21 से ‘यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25’ स्टेशन तक एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के विस्तार का उद्घाटन।

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी द्वारा द्वारका सेक्टर 21 से ‘यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25’ स्टेशन तक नवनिर्मित एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के विस्तार का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25 में आयोजित किया गया। प्रधानमंत्री धौला कुआं मेट्रो स्टेशन से एयरपोर्ट मेट्रो में यात्रा कर यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25 मेट्रो स्टेशन पहुंचे। अपनी इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री ने विभिन्न वर्गों के लोगों से बातचीत की। कुछ यात्रियों ने प्रधानमंत्री के साथ सेल्फी भी ली।

नए मेट्रो स्टेशन में तीन सबवे होंगे – स्‍टेशन को प्रदर्शनी हॉल, कन्वेंशन सेंटर और सेंट्रल एरिना से जोड़ने वाला 735 मीटर लंबा सबवे, द्वारका एक्सप्रेसवे में प्रवेश और निकास को जोड़ने वाला दूसरा सबवे, जबकि तीसरा सबवे मेट्रो स्टेशन को ‘यशोभूमि’ के भावी प्रदर्शनी हॉल के फ़ोयर से जोड़ता है।

दिल्ली मेट्रो एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर मेट्रो ट्रेनों की स्पीड को 90 से बढ़ाकर 120 किमी प्रति घंटा किया जाएगा। जिससे यात्रा समय में कमी आएगी। ‘नई दिल्ली’ से ‘यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25’ तक की यात्रा में लगभग 21 मिनट लगेंगे।

 

Related posts

संजय अरोड़ा दिल्ली पुलिस के आयुक्त बनाये गए।

Dharmpal Singh Rawat

देश में ईंधन की कीमतों में निरन्तर वृद्धि और महंगाई के खिलाफ 12 दिसंबर को कांग्रेस की दिल्ली में रैली ।

Dharmpal Singh Rawat

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजपथ पर ध्वज फहराया।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment