अंतरराष्ट्रीय समाचार

रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट की अंडमान और निकोबार द्वीपों की दो दिवसीय यात्रा।

दिल्ली, रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने अंडमान और निकोबार द्वीपों की दो दिवसीय यात्रा के दौरान अंडमान और निकोबार कमान (एएनसी) के मुख्यालय का दौरा किया। रक्षा राज्य मंत्री ने मुख्यालय यात्रा के दौरान कमांडर-इन-चीफ एएनसी एयर मार्शल सजु बालाकृष्णन के साथ विस्तृत बातचीत और ऑपरेशन पर चर्चा की। इस यात्रा के दौरान श्री भट्ट ने कई मुद्दों पर बातचीत की, जो इस सुरम्य द्वीपसमूह के रणनीतिक महत्व को दर्शाती है।

रक्षा राज्य मंत्री ने आईएनएस उत्क्रोश के संकल्प स्मारक पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि देकर अपनी इस यात्रा की शुरुआत की। इसके बाद राजनिवास में उपराज्यपाल एडमिरल डी के जोशी रि. से मुलाकात हुई।

Related posts

अमेरिका अनिश्चितकालीन आर्थिक शटडाउन के कगार पर।

Dharmpal Singh Rawat

कोवैक्सिन के आयात को ब्राजील ने भारत को दी मंजूरी

Iran declares five days of public mourning over the deaths of President Ebrahim Raisi and Foreign Minister Amir Abdollahian in a helicopter crash

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment