अर्थ जगत

अमृतसर-कोलकाता इंडस्ट्रियल कॉरिडोर प्रोजेक्ट से 20 हजार रोजगार सृजित होंगे।

देहरादून 30 मई 2023,

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन की अध्यक्षता में आयोजित राष्ट्रीय औद्योगिक कॉरिडोर विकास और कार्यान्वयन ट्रस्ट की शीर्ष मॉनिटरिंग अथॉरिटी की दूसरी बैठक में सचिवालय से वर्चुअल माध्यम से प्रतिभाग किया।

उन्होंने उत्तराखण्ड के किच्छा तहसील अन्तर्गत एक हजार एकड़ पर विकसित होने वाले अमृतसर-कोलकाता इंडस्ट्रियल कॉरिडोर प्रोजेक्ट के लिए प्रधानमंत्री एवं केन्द्र का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस परियोजना में लगभग 7.5 हजार करोड़ का प्रत्यक्ष निवेश व लगभग 20 हजार रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इस प्रोजेक्ट को आर्थिक केन्द्र बनाते हुए लगभग 3 हजार एकड़ पर ग्रीन फील्ड सिटी बनाने की परियोजना पर भी कार्य कर रही है। इस क्षेत्र में एम्स का सेटेलाइट सेंटर, किच्छा डिग्री कॉलेज एवं बस अड्डा का कार्य प्रारम्भ हो चुका है।

बैठक में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल , केंद्रीय मंत्री सरबानन्द सनवाल विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री एवं नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी आदि उपस्थित थे।

Related posts

सेंसेक्स और निफ्टी दोनों 2.60 प्रतिशत से अधिक के नुकसान में रहे।

Dharmpal Singh Rawat

“राष्ट्रीय सरस मेले” में जागर गायिका पदमश्री बसंती बिष्ट द्वारा प्रस्तुति दी गई।

Dharmpal Singh Rawat

हम ‘रिफॉर्म-परफॉर्म-ट्रांसफॉर्म’ के मंत्र के साथ आगे बढ़े हैं: पुष्कर सिंह धामी।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment