क्राइम समाचार राजनीतिक राज्य समाचार

अंकिता हत्याकांड: केस के वकील को बदलने के लिये BJP नेता जुगरान ने डीएम पौड़ी को लिखा पत्र…

भाजपा नेता और राज्य आंदोलनकारी रविन्द्र जुगरान ने सरकार द्वारा अंकिता केस के वकील को बदलने के लिए जिलाधिकारी पौड़ी डॉ आशीष चौहान को अंकिता भंडारी हत्याकांड के संबन्ध में एक पत्र प्रेषित किया है। रविन्द्र जुगरान ने अपने पत्र में लिखा है कि जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल को अंकिता भंडारी के पिता वीरेन्द्र भंडारी द्वारा एक शिकायती पत्र प्रेषित किया गया था,जिसमें कोटद्वार की जगह जिला जज पौड़ी के न्यायालय में अंकिता भंडारी हत्याकांड की सुनवाई हो,साथ ही सरकारी वकील जितेन्द्र रावत को बदलने की माँग भी की गयी थी।अंकिता भंडारी के परिजनों का यह आरोप था कि सरकारी अधिवक्ता जितेन्द्र रावत अभियुक्तगणों को बचा रहे हैं,इसलिए उनको बदल दिया जाय। जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल ने इसका संज्ञान लेते हुए कोटद्वार के उप जिला अधिकारी से जाँच तो करवायी और अपर शासकीय अधिवक्ता के परामर्श बाद जाँच की रिपोर्ट संलग्न कर पत्र प्रमुख सचिव न्याय एवं विधि परामर्शदाता उत्तराखंड शासन को 03 जून 2023 को भेज दिया।शासन ने इसका संज्ञान लेते हुए प्रतिउत्तर में जिला धिकारी पौड़ी गढ़वाल से पत्राचार कर 19 जून 2023 के अपने पत्र में कहा कि आपने केवल‌ उपजिलाधिकारी कोटद्वार की जाँच आख्या भेजी,जिसमें अपना मंतव्य भी स्पष्ट नहीं किया।इसलिए आप स्वयं जाँच करवाकर निष्पक्षता से जाँच आख्या शीघ्र भेजें और अपना मंतव्य भी स्पष्ठ करें।रविन्द्र जुगरान ने पौड़ी गढ़वाल के जिलाधिकारी को पत्र प्रेषित कर निवेदन किया है कि वे शीघ्र ही जाँच आख्या शासन को प्रेषित करें,जिससे अंकिता भंडारी व उनके परिजनों को न्याय मिल सके और इस जघन्य हत्याकांड का खुलासा हो और दोषियों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही कर उनको दंडित किया जा सके

Related posts

देहरादून शहर को टीवीएस का तोहफा, नवीनतम शोरूम व ऑटोमेटेड वर्कशॉप का हुआ उद्घाटन

मुख्यमंत्री से मिले कुमाँऊ सभासद संगठन के सदस्य

Dharmpal Singh Rawat

देहरादून में गुरुवार से रजिस्ट्रियां सामान्य तरीके से होंगी,वकीलों को रहेगा विकल्प

Leave a Comment