राज्य समाचार

सचिवालय में ‘‘पैच रिपोर्टिंग एप’’ का शुभारम्भ।

देहरादून 18 मई। 2023,

मुख्यमंत्रीपुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में ‘‘पैच रिपोर्टिंग एप’’ का शुभारम्भ करते हुए कहा कि इस एप के माध्यम से प्रदेश की सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त करने में काफी मदद मिलेगी। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के उच्चाधिकारियों को एप के माध्यम से प्राप्त शिकायतों की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। इस मोबाइल एप के माध्यम से अब कोई भी व्यक्ति अपने आसपास सड़कों पर पाए जाने वाले गड्ढों की फोटो खींचकर पूरी जानकारी के साथ अपनी शिकायत दर्ज कर सकता है। शिकायतकर्ता को एप के माध्यम से दर्ज Complaint पर हुई कार्रवाई के विषय में भी चित्र सहित जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।

श्री धामी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि एप के माध्यम से शिकायतकर्ता द्वारा सड़क पर गड्ढ़े से संबंधित जो शिकायत की जाएंगी, उसका समाधान एक सप्ताह के अन्दर किया जाए, इसके लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी भी तय की जाए।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, प्रेमचन्द अग्रवाल, सुबोध उनियाल, डॉ. धन सिंह रावत, सचिव डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय, अपर सचिव आर विनीत कुमार एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

अब 17 जुलाई तक कर सकते है तीलू रौतेली पुरुस्कार के लिए आवेदन , मंत्री रेखा आर्य ने दिए आदेश

सचिव मुख्यमंत्री आर. मीनाक्षी सुंदरम ने जोशीमठ आपदा को लेकर प्रेस वार्ता की।

Dharmpal Singh Rawat

उत्तराखंड: हर साल अब 10 दिन स्कूलों में होगा ‘बैग फ्री डे’, आदेश जारी

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment