राज्य समाचार

छठवाँ रोजगार मेला आयोजित:148 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये।

देहरादून 13 जून, 2023,

आज सर्वे ऑफ इण्डिया, हाथीबडकला, देहरादून के ऑडिटोरियम में वित्तीय सेवायें विभाग वित्त मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति, उत्तराखण्ड, भारतीय स्टेट बैंक, देहरादून द्वारा छठवाँ रोजगार मेला आयोजित किया गया। रोजगार मेले में 148 युवाओं को विभिन्न सरकारी संस्थाओं में योगदान देने हेतु नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये। रोजगार मेले के मुख्य अतिथि जनरल (डा०) बी. के. सिंह सेवानिवृत राज्य मंत्री, सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं नागरिक उडयन द्वारा मेले में 25 युवाओं को तथा शेष युवाओं को सम्बन्धित विभागों के नोडल अधिकारी द्वारा रोजगार प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।

रोजगार मेले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा वर्चुअल माध्यम से युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये तथा युवाओं को सम्बोधित किया गया। प्रधानमंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि रोजगार प्रक्रिया पारदर्शी है तथा आज दिनांक देश के 43 केन्द्रों में 70 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र किये जा रहे हैं।

सरकार के विभिन्न विभागों यथा एम्स , आईआरडीपी, सिडनबी, डाॅट, पीएंडटी, मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस, सीपीडब्ल्यूडी तथा भारतीय स्टेट बैंक एवं वाणिज्यिक बैंकों में नियुक्ति पाने वाले युवा शामिल थे।

Related posts

उत्तराखंड: महेंद्र भट्ट जाएंगे राज्यसभा, जानें उनके बारे में खास बातें

Dharmpal Singh Rawat

जनसुनवाई कार्यक्रम में 93 शिकायतें प्राप्त हुई:जिलाधिकारी ने समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिए।

Dharmpal Singh Rawat

Fire broke out in a residential house in Saud village of Mori, Uttarkash

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment