राष्ट्रीय समाचार

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दो आतंकवादियों को ढेर किया।

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के मच्छल सेक्टर में गुरुवार को आतंकियों के घुसपैठ की कोशिश को सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया है।

मच्छल सेक्टर में आतंकवादियों की घुसपैठ किए जाने की कुपवाड़ा पुलिस द्वारा दी गई एक विशेष जानकारी के आधार पर, मच्छल सेक्टर में सुरक्षा बलों ने क्षेत्र की घेराबंदी कर दी। इस दौरान आतंकवादियों से मुठभेड़ शुरू हो गई है, जिसमें अब तक दो आतंकवादी मारे गए हैं.’ पुलिस ने बताया कि ऑपरेशन अभी भी जारी है।

श्रीनगर स्थित सेना के प्रवक्ता द्वारा मीडिया को बताया गया कि, ‘भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और खुफिया एजेंसियों द्वारा 26 अक्टूबर को चलाये गये एक संयुक्त अभियान में कुपवाड़ा सेक्टर में एलओसी पर सतर्क जवानों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है।

श्रीनगर में रक्षा विभाग के प्रवक्ता ने बताया था कि खुफिया एजेंसियों और जम्मू-कश्मीर पुलिस से गुप्त जानकारी मिली थी कि नियंत्रण रेखा के पार से भारी हथियारों से लैस आतंकवादी उरी सेक्टर में घुसपैठ की फिराक में हैं। जिसके बाद सैनिकों को ‘हाई अलर्ट’ पर रखा गया था व घुसपैठ रोधी ग्रिड को मजबूत किया गया था।

Related posts

राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने राष्ट्रीय प्रशासनिक एकेडमी में सिविल सेवा के कॉमन फाउंडेशन कोर्स के समापन समारोह को संबोधित किया।

Dharmpal Singh Rawat

कर्नाटक हाईकोर्ट ने हिजाब विवाद में दाखिल की गईं सभी याचिकाएं खारिज की:इस्लाम में हिजाब पहनना जरूरी नहीं है।

Dharmpal Singh Rawat

श्री धामी द्वारा बागेश्वर के अंतर्गत ₹1085.17 लाख की 12 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment