देहरादून पुलिस राजनीतिक राज्य समाचार

पूर्व सीएम हरीश रावत का करीबी गिरफ्तार, तहसील सदर को दे रहा था रिश्वत

 

उत्तराखंड कांग्रेस और जिला से बड़ी खबर सामने आ रही है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के करीबी कांग्रेस नेता गुल मोहम्मद पुलिस द्वारा अरेस्ट किए गए है। तहसीलदार सदर को 17,500 की घूस देने के आरोप में कोतवाली‌ नगर पुलिस ने नेता मोहमद की गिरफ्तार किया है।

आरोपी कांग्रेस नेता के द्वारा देहरादून की अपर तहसीलदार को किसी फाइल पर साइन करवाने को लेकर रिश्वत दे रहा था। तहसील दिवस के मौके पर जन समस्याओं को लेकर जन सुनवाई चल रही थी, तभी आरोपी गुल मोहम्मद नाम के व्यक्ति का जिलाधिकारी और एसडीएम से मार्क किया हुआ प्रार्थना पत्र लेकर आया. प्रार्थना पत्र में 17500 रुपए रखकर तहसीलदार सदर मोहम्मद शादाब को प्रार्थना पत्र पर साइन कराने के लिए अंदर रखकर रिश्वत देने का प्रयास करने लगा. इसी बीच अन्य कर्मचारी संगत सिंह सैनी,कृपाल सिंह राठौर और सत्यप्रकाश थे. तहसीलदार सदर देहरादून और अन्य तहसील कर्मियों द्वारा गुल मौहम्मद को मौके पर ही पकड़ लिया गया.

Related posts

“कांग्रेस चुनाव समिति” का गठन: उत्तराखंड के प्रीतम सिंह समेत कुल 16 नेताओं का नाम शामिल।

Dharmpal Singh Rawat

चमोली हादसा: प्रभारी अवर अभियन्ता विद्युत वितरणखण्ड गोपेश्वर को भी किया गया निलम्बित

मुख्यमंत्री धामी ने “अपना घर” बाल महिला उत्थान समिति के अनाथ एवं बेसहारा बच्चों के साथ दीपावली मनाई।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment