पुलिस राजनीतिक राज्य समाचार

अभिलेखों में की गई जालसाजी की होगी SIT जांच, सीएम धामी ने दिए निर्देश

मुख्यमन्त्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा उप निबंधक कार्यालय देहरादून व अभिलेखागार का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मौके पर मौजूद जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों से की गई चर्चा और अभिलेखागार के निरीक्षण में यह पाया गया कि अभिलेख कक्ष जिसमें कई वर्षों के महत्त्वपूर्ण अभिलेख रखे गए हैं उनका रख-रखाव, सुरक्षा के मानक, नष्ट होने से बचाव के उपाय मानकों के अनुरूप नहीं है।

 

अभिलेख कक्ष में प्रवेश एवं नकल प्राप्त करने की प्रकिया में गम्भीर लापरवाही पाई गई। विक्रय पत्रों के जिल्द, जिसमें पुराने विक्रय पत्रों की प्रतियां सुरक्षित रखी जाती है, में छेड़छाड़ कर भूमि का फर्जीवाड़ा किया जाना बताया गया है।

 

इस सम्बन्ध में मुख्यमन्त्री पुष्कर सिंह धामी ने निर्देश दिये हैं कि अभिलेखों में की गई जालसाजी की समयबद्ध विस्तृत एवं गहन जाँच हेतु कम से कम तीन सदस्यीय उच्च स्तरीय विशेष जाँच दल (एस०आई०टी०), जिसमें भारतीय प्रशासनिक सेवा का एक वरिष्ठ अधिकारी, निबन्धन विभाग का वरिष्ठ अधिकारी और एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अथवा अन्य कोई भिज्ञ एवं योग्य व्यक्ति/अधिकारी को सम्मिलित कर गठित कर लिया जाए।

Related posts

उत्तराखंड के मुख्य सचिव डॉ. एस. एस. सन्धु ने महायोजना के तहत बदरीनाथ में चल रहे निर्माण कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया

Dharmpal Singh Rawat

खाद्य सुरक्षा कानून का उल्लघंन करने और खाद्य उत्पाद मानकों के अनुरूप नहीं पाए जाने के कारण देहरादून प्रशासन नेजुर्माना लगाया।

Dharmpal Singh Rawat

सेलाकुई: ज्वैलर्स की दुकान में बदमाशों ने चोरी किया लाखों का सामान

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment