अंतरराष्ट्रीय समाचार खेल समाचार

एशियाई खेल 2023: भारत पहुंचा 100 के पार, पीएम मोदी देंगे बधाई

 

इस साल अमृतकाल मना रहे पूरे भारत वर्ष के लिए एक और गर्व की ख़बर सामने आयी है… हांगझू में चल रहे एशियाई खेल 2023 में भारत ने एक नई उपलब्धि हासिल कर ली है… जी हाँ भारत की झोली में अब पदकों की संख्या का शतक लग चूका है… खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन के चलते अब भारत को पहले दिन पांच, दूसरे दिन छह, तीसरे दिन तीन, चौथे दिन आठ, पांचवें दिन तीन, छठे दिन आठ, सातवें दिन पांच, आठवें दिन 15, नौवें दिन सात, दसवें दिन नौ, 11वें दिन 12, 12वें दिन पांच और 13वें दिन नौ पदक मिले थे। 14वें दिन पांचवां पदक जीतने के साथ ही भारत के पदकों का शतक हो गया। वही बात करे तो भारत के पदकों का शतक कराने में तीरंदाजी और एथलेटिक्स में मिले पदकों का योगदान सबसे ज्यादा रहा।

 

भारत के खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में भी जमकर तारीफ़ करी है… एशियाई खेलों में भारत के सौ पदक पूरे होने को महत्वपूर्ण उपलब्धि बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि वह भारतीय दल का 10 अक्तूबर को स्वागत करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया ,‘‘हर अद्भुत प्रदर्शन ने इतिहास रचा और हमारा ह्रदय गर्व से भर दिया। मैं दस अक्तूबर को हमारे एशियाई खेलों के दल का स्वागत करूंगा और खिलाड़ियों से बात करूंगा।’’

 

वही एशियाई खेल 2023 में अभी देश की झोली में कई और पदक आने बाकी हैं। पुरुष क्रिकेट टीम से लेकर कबड्डी टीम और बैडमिंटन में स्वर्ण पदक मिलने की उम्मीद है। देश के लिए यह एक गौरव करने वाली बात है की किस तरह से दुनिया भर में खिलाड़ी अपने हुनर का लोहा मनवा रहे है… खिलाड़ियों ने जिस तरह से हर खेल में पुरे जोश के साथ अपना प्रदर्शन दिखा रहे है वह काबिले तारीफ है…. इन सबसे एक बात हमे यह जरूर गौर करने वाली है की हर खिलाडी को वह पहचान मिल सके जिसके वह हकदार है।

Related posts

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की चुनाव प्रचार के दौरान गोली मार कर हत्या;प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उनकी मौत पर शोक जताया है।

Dharmpal Singh Rawat

अमेरिका ने इराकी बेस पर रॉकेटों से हमला किया

जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन दिल्ली पहुंचे:

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment