देहरादून राज्य समाचार

राज्य में औद्योगिक विकास में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मान समारोह

 

राज्य में औद्योगिक विकास में उत्कृष्ट योगदान के लिए 35 लोगों को औद्योगिक पुरोधा सम्मान से नवाजा गया। राजभवन देहरादून में हुए कार्यक्रम में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने शॉल ओढ़ाकर सबको प्रशस्ति पत्र भेंट किए। उद्यमियों के साथ-साथ कुमाऊं मंडल के कमिश्नर दीपक रावत, पूर्व उद्योग निदेशक सुधीर चंद्र नौटियाल और पूर्व पीसीएस हरबीर सिंह को भी उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। वही इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि देश-प्रदेश की अर्थव्यवस्था एवं विकास में उद्योगों का अहम योगदान है। प्रदेश के उद्यमियों ने अनेक चुनौतियों का सामना करते हुए अपने परिश्रम और दृढ़ निश्चय से अपने उद्यम को प्रतिस्थापित किया है। यह अन्य लोगों के लिए प्रेरणा का कार्य करेगा। उन्होंने आगे कहा कि उद्यमियों की कड़ी मेहनत की बदौलत उत्तराखंड ने फार्मा, ऑटो पार्ट्स, सोलर और हर्बल के निर्माण क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन किया।

Related posts

हरिद्वार: आफत की बारिश, भरभरा कर गिर गया मकान Haridwar: Heavy rains, house collapses

लोक भाषाओं व लोक साहित्य के उत्कृष्ट साहित्यकारों को “उत्तराखण्ड साहित्य गौरव” सम्मान प्रदान किया जाएगा।

Dharmpal Singh Rawat

हिंदी दिवस: प्रदेश भर में कार्यक्रमों का हुआ अयोजन

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment