राष्ट्रीय समाचार

विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान 1 करोड़ आयुष्मान कार्ड बनाए गए।

दिल्ली, सरकार की मुख्य योजनाओं का पूर्ण लाभ हितधारकों तक पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली गई हैं। संकल्प यात्रा के दौरान 1 करोड़ आयुष्मान कार्ड जारी किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

विकसित भारत संकल्प यात्रा पूरे देश में सरकार की प्रमुख योजनाओं के पूर्ण लाभ को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की जा रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इन योजनाओं का लाभ समयबद्ध तरीके से सभी लक्षित लाभार्थियों तक पहुंचे। सूचना, शिक्षा और संचार (आईईसी) वैन का लाभ उठाते हुए प्रत्येक स्थान पर विभिन्न योजनाओं के लिए शिविर आयोजित करते हुए समग्र और समावेशी विकास के लिए जारी यह यात्रा सरकार की प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

इस उपलब्धि की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य सरकारी योजनाओं के लाभ को सभी पात्र नागरिकों तक पहुंचाना है।

प्रधानमंत्री ने “बहुत ही उत्साहित करने वाली जानकारी! विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य भी तो यही है कि देशभर के मेरे सभी गरीब भाई-बहनों तक हमारी योजनाओं का लाभ पहुंचे।”

 

 

Related posts

इंदिरा गांधी की 105वीं जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।

Dharmpal Singh Rawat

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह भारत-नेपाल सीमा की फतेहपुर बॉर्डर आउट पोस्ट का दौरा किया।

Dharmpal Singh Rawat

उत्तराखंड को भारत का सर्वश्रेष्ठ साहसिक पर्यटन राज्य का मिला पुरस्कार

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment