धार्मिक राज्य समाचार

कैंची धाम में 15 जून को बड़ा आयोजन, सात सेक्टर में बंटेगा क्षेत्र; भारी वाहनों की रहेगी नो एंट्री

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 15 जून को आयोजित होने वाले कैंची धाम मेले की तैयारियों को लेकर डीआइजी योगेंद्र रौतेला, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा समेत अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये समीक्षा बैठक में चर्चा की।कहा कि बीते वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक रहने की संभावना है। ऐसे में मेला परिसर में शांति व्यवस्था बनाने के साथ ही अन्य इंतजाम अभी से करना शुरू कर दें। मंदिर तक जाने के लिए यातायात प्लान व अन्य तैयारियां तत्काल पूरी कर ली जाए। उन्होंने कैंची धाम में पार्किंग व्यवस्था व पर्यटकों के ठहरने के लिए उचित इंतजाम करने के निर्देश दिए।एसएसपी ने बताया कि मेले की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी की मौजूदगी में एक बैठक कर ली गई है। जिसके बाद पुलिस कानून व्यवस्था व यातायात प्लान बनाने में जुट गई है। 15 जून को गरमपानी से भीमताल तक का क्षेत्र सात सेक्टर में विभाजित रहेगा। करीब 300 वाहन शटल सेवा के लिए लगाए जाएंगे।

 

14 व 15 जून को भीमताल से कैंची धाम की ओर भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। फोर्स की मांग समेत अन्य तैयारियां शुरू कर दी गई है। अगले माह एक और बैठक कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा

 

समीक्षा बैठक में कमिश्नर दीपक रावत ने सीएम को बताया कि बीते वीकेंड में करीब 25 हजार से अधिक यात्री कैंची धाम में दर्शन करने पहुंचे। कैंची धाम के आसपास छोटी-छोटी पार्किंग बनाने की आवश्यकता है। मेले की तैयारी शुरू हो गई हैं।

 

नैनी बैंड सेनिटोरियम बाईपास, मस्जिद के पास, पालिका मैदान, जल संस्थान समेत कई इलाकों में अस्थायी पार्किंग बनाई गई हैं। साथ ही पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य कैंप आदि की सुविधा भी दी जाएगी।

 

आयुक्त ने यह भी बताया कि चारधाम के लिए कई भक्त नैनीताल जिले से होते हुए गुजरते हैं। भवाली से रानीखेत आदि में होम स्टे की व्यवस्था है, लेकिन चौखुटिया- गैरसैंण समेत कुछ इलाकों में होम स्टे, रैनबसेरा की व्यवस्था नहीं है।

 

उन्होंने चौखुटिया-गैरसैंण आदि में होम स्टे, रैनबसेरा आदि व्यवस्था कराने की बात कही। वीसी में अपर आयुक्त जीवन सिंह नगन्याल, एसपी हरबंश सिंह, सीओ सुमित पांडेय आदि मौजूद रहे

Related posts

उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू 20 जुलाई तक बढ़ा दिया गया 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य से शिष्टाचार भेंट की।

Dharmpal Singh Rawat

उत्तराखंड सीएम धामी ने ‘One nation One election’ ko बताया महत्वपूर्ण कदम

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment