राजनीतिक राज्य समाचार राष्ट्रीय समाचार

BJP महामंत्री संगठन संतोष ने ली प्रमुख अभियानों की जानकारी

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बी एल संतोष ने चुनावी दृष्टि से पार्टी के अभियानों की टोली और लोकसभा स्तरीय टीम की समीक्षा बैठक ली है । इस दौरान उन्होंने सभी सांगठनिक कार्यक्रमों में तेजी लाने के साथ साथ 28 फरवरी को होने वाले राष्ट्रीय अध्यक्ष के उत्तराखंड दौरे को अंतिम रूप दिया ।

दो दिवसीय प्रवास के अंतिम दिन संतोष ने पार्टी मुख्यालय में दो महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक में शिरकत की । जिसके तहत सर्वप्रथम राज्य में संचालित पांच प्रमुख अभियानों के संयोजक एवं सह संयोजकों से विस्तार से जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश दिए । जिसके उपरांत उन्होंने लोकसभा चुनाव संयोजक, सहसंयोजक, लोकसभा प्रभारी, सह प्रभारी एवं लोकसभा विस्तारकों समेत प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक ली । जिसमे उन्होंने पार्टी की लोकसभा चुनाव की तैयारियों एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा के एक दिवसीय उत्तराखंड दौरे को अंतिम रूप दिया ।

लाभार्थी संपर्क अभियान की अधिक से अधिक सफलता के लिए अब तक हुई तैयारियों की समीक्षात्मक जानकारी श्री संतोष से साझा की गई । पार्टी अभियान के तहत प्रदेश के लगभग 10 लाख लाभार्थियों से संपर्क करने के लिए पार्टी के 25 से 30 हजार कार्यकर्ताओं की सूची तैयार की गई । जो 1से 3 मार्च को चलने वाले इस अभियान में 10 से 20 लाभार्थियों से संपर्क करेगा और उनके मोबाइल से डाटा नमो एप पर अपलोड करेगा । हमारी कोशिश होगी उनकी समस्याओं के निराकरण का प्रयास कर पार्टी के लिए आशीर्वाद प्राप्त करना ।

Related posts

‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’: उत्तराखंड हरिद्वार के एक किसान ने मत्स्य सम्पदा योजना से अपनी आय दोगुनी की: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने “हर हर गंगे’ बोल कर किया स्वागत।

Dharmpal Singh Rawat

आईएनएस खुकरी (पी49) को सेवा मुक्त किया गया।

Dharmpal Singh Rawat

नैनी सैनी एयरपोर्ट: मुख्यमंत्री धामी की उपस्थिति में हुआ एम.ओ.यू. हस्ताक्षरित

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment