राष्ट्रीय समाचार

राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा का हरिद्वार देव संस्कृति विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित व्याख्यान माला ‘वसुधैव कुटुंबकम’ कार्यक्रम में प्रतिभाग।

देहरादून 27 अगस्त 2023,

हरिद्वार: आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा हरिद्वार में विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने आए। उन्होंने हरिद्वार में देव संस्कृति विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित व्याख्यान माला ‘वसुधैव कुटुंबकम’ कार्यक्रम में तथा उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी की कोर कमेटी की बैठक में शिरकत की। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी साथ रहे। हरिद्वार में देव संस्कृति विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित व्याख्यान माला ‘वसुधैव कुटुंबकम’ कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए, उन्होंने कई पुस्तकों का विमोचन भी किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विश्वविद्यालय परिसर स्थित महाकाल मंदिर में पूजा अर्चना भी की और शौर्य दीवार पर पुष्पांजलि अर्पित कर परिसर में पौधारोपण किया। मुख्यमंत्री श्री धामी ने पं. श्रीराम शर्मा आचार्य जी को नमन करते हुए कहा कि उनके द्वारा रोपित बीज आज वटवृक्ष का आकार ले चुका है और विश्व के असंख्य लोगों को ज्ञान और संस्कार की छाया दे रहा है। उन्होंने कहा कि पं. श्रीराम शर्मा आचार्य जी का समूचा जीवन भारत के सांस्कृतिक पुनरोत्थान को समर्पित रहा। ‘‘हम बदलेंगे-युग बदलेगा’’ का मंत्र देकर उन्होंने समाज में जो जन जागृति लाने का पुनीत कार्य किया।     

      मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जी-20 की अध्यक्षता भारत के लिए एक जिम्मेदारी है, जो विश्व के भारत पर भरोसे का एक पैमाना है। जब हम अपनी प्रगति के लिए प्रयास करते हैं, तो हम वैश्विक प्रगति की भी परिकल्पना करते हैं। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि “वसुधैव कुटुंबकम” के मंत्र के जरिए विश्व बंधुत्व की भावना को हम सदियों से जीते आए हैं। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत की पौराणिक धरोहर, आस्था एवं बौद्धिकता को चित्रित किया जा रहा है।

 इस दौरान कार्यक्रम में कुलाधिपति डॉ प्रणव पंड्या, कुलपति चिन्मय पंड्या, सांसद डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक, विधायक मदन कौशिक, प्रदीप बत्रा, भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, सांसद रेखा वर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार, एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

Related posts

Announcement of election schedule of 11 member Indian Veterinary Council.

Dharmpal Singh Rawat

Insurance regulator IRDA removed the age limit of 65 years for individuals purchasing a health insurance policy.

Dharmpal Singh Rawat

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद की कार्यवाही का लाइव प्रसारण देखने हेतु मोबाइल ऐप लांच किया।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment