राजनीतिक राज्य समाचार

बीजेपी ने प्रदेश में एससी-एसटी वोट साधने के लिए आयोजित कराएगी सम्मेलन

 

पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने बताया कि 20 नवंबर को विकास नगर और 22 नवंबर को नानकमत्ता में होने वाले अनुसूचित जनजाति जनप्रतिनिधि सम्मेलन का प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष नीरू देवी, संयोजक राकेश राणा को बनाया गया है।

 

प्रदेश में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के मतों को साधने की रणनीति बनाने के लिए भाजपा गढ़वाल और कुमाऊं मंडल में दो-दो सम्मेलन करेगी। इसके लिए पार्टी ने पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप दी है। इन सम्मेलनों में एससी व एसटी वर्ग से जुड़े सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधि व पार्टी पदाधिकारी शामिल होंगे।प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठरी ने गढ़वाल और कुमाऊं संभाग में ये जिम्मेदारियों सौंपी है।

 

पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने बताया कि 20 नवंबर को विकास नगर और 22 नवंबर को नानकमत्ता में होने वाले अनुसूचित जनजाति जनप्रतिनिधि सम्मेलन का प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष नीरू देवी, संयोजक राकेश राणा को बनाया गया है।

 

कुमाऊं में सह संयोजक राकेश सिंह और गढ़वाल सह संयोजक राजबीर राठौर को बनाया गया है। इसी तरह 19 नवंबर को देहरादून और 21 नवंबर को हल्द्वानी में होने वाले अनुसूचित जाति जनप्रतिनिधि सम्मेलन का प्रभारी प्रदेश महामंत्री राजेंद्र बिष्ट, संयोजक समीर आर्य, सह संयोजक कुमाऊं दर्पण कुमार, सह संयोजक गढ़वाल ऋषिपाल को बनाया गया है।

Related posts

“आभार मिशन सिलक्यारा” कार्यक्रम।

Dharmpal Singh Rawat

The Art of Photography as Therapy for Your Clients

Dharmpal Singh Rawat

शत्रु सम्पति को कब्जामुक्त करने के निर्देश दिए गए।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment