अंतरराष्ट्रीय समाचार राजनीतिक राज्य समाचार

ब्रिटेन: उत्तराखंड मे दो हज़ार करोड़ का निवेश करेगा पोमा ग्रुप

 

रोपवे के क्षेत्र में अग्रणी पोमा ग्रुप उत्तराखंड में दो हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगा। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की मौजूदगी में लंदन में पोमा ग्रुप ने यह करार किया है आपको बता दे की मुख्यमंत्री धामी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के मद्देनजर लंदन दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने कई प्रमुख उद्योग घरानों से मुलाकात कर उत्तराखंड में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की। वही पोमा ग्रुप से राज्य सरकार की ओर से सचिव उद्योग विनय शंकर पांडेय ने एमओयू साइन किया। धामी ने निवेशकों को आगामी दिसंबर माह में आयोजित होने वाली समिट के लिए आमंत्रित भी किया। उन्होंने कहा कि पोमा ग्रुप को उत्तराखंड में काम करने का बहुत पुराना अनुभव है। पोमा ग्रुप औली रोपवे में तकनीकी सहयोग भी प्रदान कर चुका है। साथ ही दून-मसूरी रोपवे और यमुनोत्री रोपवे प्रोजेक्ट्स में भी तकनीकी सहयोग कर रहा है। पोमा ग्रुप ने हरिद्वार समेत कई अन्य पर्यटन स्थलों में रोपवे को तकनीकी सहयोग और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के लिए निवेश की इच्छा जाहिर की है।

Related posts

इस्लामिक स्टेट समूह का प्रमुख इब्राहिम अल-हाशिमी अल-कुरैशी ,अमेरिकी विशेष बलों के साथ हुई झड़प में मारा गया।

Dharmpal Singh Rawat

अफगानिस्तान में स्थिति और स्थिरता के उपायों पर चर्चा करेगी रूसी सुरक्षा परिषद: पेत्रुशेव

Dharmpal Singh Rawat

मुख्यमंत्री धामी ने लमगड़ा क्षेत्र में वनाग्नि से प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय और हवाई निरीक्षण किया

Leave a Comment