राष्ट्रीय समाचार

सी-डॉट का दूरसंचार प्रसार और दूरसंचार सुरक्षा के क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य:केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट।

दिल्ली, केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स (सी-डॉट) दिल्ली परिसर का दौरा किया। सी-डॉट भारत सरकार के संचार मंत्रालय के दूरसंचार विभाग का प्रमुख दूरसंचार अनुसंधान एवं विकास केंद्र है। यह रक्षा संचार और साइबर सुरक्षा जैसी महत्वपूर्ण अवसंरचना के लिए स्वदेशी, सुरक्षित दूरसंचार समाधानों को विकसित करने में सक्रिय रूप से काम कर रहा है।

इसके बाद, सी-डॉट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. राजकुमार उपाध्याय ने विविध दूरसंचार उत्पाद पोर्टफोलियो/समाधानों और प्रमुख दूरसंचार सुरक्षा समाधानों जैसे सुरक्षा संचालन केंद्र (नेटवर्क में मैलवेयर का वास्तविक समय में पता लगाना), उद्यम सुरक्षा केंद्र (उद्यम स्तर पर सभी अंतिम बिंदुओं को कवर करते हुए खतरों और हमलों का वास्तविक समय पर पता लगाना और उनको कम करना), क्वांटम कुंजी वितरण और पोस्ट क्वांटम क्रिप्टोग्राफी पर उनके सामने एक विस्तृत प्रस्तुति दी। अन्य समाधानों जैसे स्वदेशी रूप से विकसित 4जी कोर और 4जी आरएएन, 5जी कोर और 5जी आरएएन, सीएपी का उपयोग करके आपदा प्रबंधन समाधान, सेल प्रसारण केंद्र, ऑप्टिकल परिवहन और पहुंच समाधान, स्विचिंग और रूटिंग समाधान आदि को भी प्रस्तुत किया गया।

बाद में, सी-डॉट के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (वीसी) समाधान और संवाद, जो स्वदेशी रूप से विकसित एक मैसेजिंग और सेल प्लेटफॉर्म है, पोस्ट क्वांटम क्रिप्टोग्राफी, आपदा प्रबंधन सीएपी (कॉमन अलर्ट प्रोटोकॉल) और उद्यम सुरक्षा संचालन केंद्र (ईएसओसी), डीडब्ल्यूडीएम और ओटीएन प्रयोगशाला, क्वांटम कुंजी वितरण (क्यूकेडी), जीपीओएन/एनएमएस, 4जी/5जी प्रयोगशाला, ई-शिक्षा और सीएसएटी – फाई प्रयोगशाला, दूरसंचार सुरक्षा संचालन केंद्र और 5जी डेमो का प्रदर्शन किया गया।

रक्षा और पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने भी कहा, ”सी-डॉट ने दूरसंचार के पूरे क्षेत्र में जबरदस्त काम किया है और ये काम जारी है, जिसमें दूरसंचार नेटवर्क की साइबर सुरक्षा भी शामिल है। मैं सी-डॉट और रक्षा एजेंसियों का एक-दूसरे के साथ मिलकर काम करने का एक शानदार भविष्य देखता हूं। मैं सी-डॉट को उसके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देता हूं।” उन्होंने कहा कि 2047 का भारत प्रौद्योगिकी के विकास और इसके उपयोग में विश्व गुरु होगा। नागरिक और रक्षा उपयोग के लिए अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों के कार्यान्वयन में सी-डॉट की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। सी-डॉट राष्ट्र को सर्वोच्च सम्मान की सेवा दे रहा है।

Related posts

टेरर फंडिंग मामले में J&K पुलिस ने पत्रकार को किया गिरफ्तार, देहरादून से भी है कनेक्शन 

पीएम मोदी ने उत्तराखंड वासियों को दी स्थापना दिवस की शुभकामनाएं 

Dharmpal Singh Rawat

मस्जिदों में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल संबंधी याचिका पर हाईकोर्ट ने हस्तक्षेप करने से किया इंकार।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment