मौसम राज्य समाचार

भारी बारिश के कारण हुए नुकसान का कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने किया निरीक्षण

 

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने भारी बारिश के कारण टपकेश्वर मंदिर क्षेत्र में हुए नुकसान का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री ने मौके पर जाकर मौका मुआयना कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मंत्री ने कहा की टपकेश्वर हमारा आस्था का केंद्र है। उन्होंने अधिकारियों को स्थायी समाधान और दीर्घकालिक योजना बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त मंत्री ने बीती देर रात भारी बारिश से मसूरी विधानसभा क्षेत्र के रिखौली गांव में सड़क मार्ग बहने से रिखौली गांव का राजधानी से संपर्क कट गया है। मंत्री ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को पुलिया के निर्माण का शीघ्र इस्टीमेट बनाने और निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने भीतरली गांव में भी बारिश से हुए नुकसान का मुआयना किया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को जिन लोगों के मकान के अतिरिक्त कृषि भूमि में भी नुकसान हुआ है। उनका कृषि भूमि और मकान इत्यादि को हुए नुकसान का आंकलन कर शीघ्र मुआवजा राशि की कार्यवाही के निर्देश दिए। वही मंत्री गणेश जोशी ने कहा की पुष्कर सिंह धामी सरकार प्रभावितों के साथ है और उनकी हर संभव मदद की जाएगी।

 

 

Related posts

बिजली दरों में बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर 19 फरवरी से जनसुनवाई

Dharmpal Singh Rawat

दो घंटे में बहाल हों सड़क, बिजली और पानी की सुविधाः धन सिंह रावत

Dharmpal Singh Rawat

द्वाराहाट विधायक मदन बिष्ट की वायरल ऑडियो के बाद बीजेपी और कांग्रेस में मचा घमासान 

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment