राज्य समाचार

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने ली महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास की बैठक

 

महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने विधानसभा देहरादून स्थित कक्ष में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली। बैठक में सभी जनपदों के जिला कार्यक्रम अधिकारी वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से सम्मिलित हुए। मंत्री ने विभाग द्वारा संचालित सभी जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की तथा जनपदों के सभी जिला कार्यक्रम अधिकारियों को योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। मंत्री ने पूर्व में दिये गये निर्देशों के पालन के संबंध में चर्चा की और विभाग द्वारा संचालित महत्वाकांक्षी योजना “वात्सल्य योजना“ का लाभ ले रहे लाभार्थियों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने वात्सल्य योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा दिये जा रहे पांच प्रतिशत आरक्षण प्राप्त लाभार्थियों के बारे में भी जनपदवार जानकारी प्राप्त की। मंत्री ने बताया कि हाल ही में वात्सल्य योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा दिये जा रहे पांच प्रतिशत आरक्षण प्राप्त करने वाले कुछ लाभार्थी आत्मनिर्भर हुए हैं। उन्होंने कहा कि डीपीओ जनपदवार वात्सल्य योजना से लाभ प्राप्त करने वाले लाभार्थी बच्चों के शार्ट वीडियो बनाए जाने के भी निर्देश दिए हें

 

 

Related posts

उद्यान विभाग: इन विभागीय अधिकारियों को मिली अतिरिक्त प्रभार की जिम्मेदारी

Dharmpal Singh Rawat

गौवंशीय पशुओं के लिए गौसदनों के विस्तार एवं निर्माण को लेकर मुख्य सचिव ने दिए निर्देश 

Dharmpal Singh Rawat

सीएम  ने ड्रोन के माध्यम से केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लिया 

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment