राज्य समाचार

“जैव ईख पत्रिका” का केबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने किया विमोचन।

देहरादून, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग, उत्तराखण्ड की “जैव ईख पत्रिका” का आज केबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा के द्वारा विमोचन किया गया। पत्रिका विमोचन कार्यक्रम श्री बहुगुणा के यमुना कॉलोनी स्थित शासकीय आवास में आयोजित हुआ। इस अवसर पर उन्होंने चीनी उद्योग कर्मियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, विभाग की पहल से राज्य के गन्ना किसानों को गन्ना बीज वितरण, गन्ने की पैदावार राज्य में जैविक गन्ना उत्पादन, जैविक जूस, जैविक गुड़ का उत्पादन इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारियां मिलती रहेगी।

गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग आयुक्त हंसादत्त पाण्डे, ने बताया गया कि गन्ना किसान संस्थान एवं प्रशिक्षण केन्द्र, काशीपुर के सौजन्य से राज्य गठन उपरान्त प्रथम बार पत्रिका का विमोचन किया गया है। पत्रिका में गन्ना विकास से जुड़ी योजनाओं, उपलब्धियों, चीनी मिलों, गन्ना विकास परिषदों, गन्ना समितियों के कार्यकलापों की जानकारी दी गई है। साथ ही गन्ना क्षेत्र के विशेषज्ञ वैज्ञानिकों द्वारा गन्ना बुवाई की नवीनतम तकनीकी जानकारियों का ब्यौरा भी दिया गया है, जो गन्ना किसानों के साथ-साथ आम जनमानस को भी गन्ना विभाग की जानकारियों का बारे में अवगत कराती है।

पत्रिका के विमोचन के दौरान अन्य विभागीय अधिकारी, जनपद हरिद्वार के प्रगतिशील कृषक सुशील राठी तथा उत्तराखण्ड दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा भी उपस्थित रहे।

Related posts

टाटा मोटर्स ने वंदना कटारिया को सौंपी कार 

Dharmpal Singh Rawat

पिटाई मामले में इस अधिकारी पर लटकी निलंबन की तलवार, सीएम कार्यालय पहुंची फाइल 

Dharmpal Singh Rawat

मुख्यमंत्री अंत्योदय निःशुल्क गैस रिफिल योजना’ का शुंभारभ।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment