रोज़गार

Cabinet minister Saurabh Bahuguna distributed “niyojan Patra”.

ऊधमसिंह नगर, अशोक लीलैंड पंतनगर ऊधमसिंह नगर द्वारा आयोजित “आईटीआई नियोजन पत्र वितरण समारोह” को संबोधित करते हुए, सौरभ बहुगुणा कैबिनेट मंत्री कौशल विकास एवं सेवायोजन ने कहा कि, उत्तराखंड सरकार के अथक प्रयासों के फल स्वरुप देहरादून के सहसपुर क्षेत्र में स्किल हब की स्थापना की गई है जिसमें प्रथम चरण में पांच सेंटर आफ एक्सीलेंस बनाए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त काशीपुर में सिनाइडर इलेक्ट्रिक के सहयोग से इलेक्ट्रिकल सेक्टर में तथा फिलिप्स के सहयोग से हरिद्वार में प्रोडक्शन एवं और मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर में सेंटर आफ एक्सीलेंस का स्थापना की जा चुकी है, जिससे उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को उच्च श्रेणी की कंपनियों में चौबीस हजार से पच्चीस हजार रुपए प्रति माह का वेतन प्राप्त हो रहा है। इसके अतिरिक्त उत्तराखंड में 13 संस्थाओं का चयन किया जा चुका है जिसमें अत्याधुनिक व्यवसायों को चलाया जाना है।

उल्लेखनीय है कि, अशोक लीलैंड पंतनगर द्वारा गत पांच महीनों में अप्रेंटिसशिप चयन ड्राइव के माध्यम से चयनित अभ्यर्थियों के लिए ,आईटीआई नियोजन पत्र वितरित करने के लिए इस समारोह का आयोजन होटल रेडिसन ब्लू रूद्रपुर ऊधमसिंह नगर में किया गया। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया।

गत 15 जुलाई 2023 को विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर मंत्री सौरभ बहुगुणा के अथक प्रयासों के फल स्वरुप कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग तथा अशोक लीलैंड लिमिटेड पंतनगर के मध्य एमओयू हस्ताक्षरित हुए थे। जिसके अंतर्गत एक हजार युवाओं को प्रतिवर्ष अशोक लीलैंड पंतनगर में अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग कराई जाएगी। यह प्रक्रिया आगामी 3 वर्षों तक सतत रूप से चलेगी। इसी एमओयू के मुताबिक गत पांच महीनों में अशोक लीलैंड एवं विभाग द्वारा साझा कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य की मुख्य मुख्य संस्थाओं तथा सुदूरवर्ती आईटीआई में अप्रेंटिस चयन ड्राइव का आयोजन किया गया इस ड्राइव में 833 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें से 22 वर्ष तक की आयु के 298 अभ्यर्थियों का चयन अशोक लीलैंड द्वारा किया गया। इन 298 में से 202 अभ्यर्थियों द्वारा ज्वाइन किया गया। वर्तमान में 180 अभ्यर्थी अशोक लीलैंड पंतनगर में अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे हैं। इन्हें आज मंत्री सौरभ बहुगुणा द्वारा “नियोजन पत्र” वितरित किए गए।

मंत्री सौरभ बहुगुणा ने अपने संबोधन में कहा कि, राज्य में विश्व बैंक पोषित उत्तराखंड वर्कफोर्स डेवलपमेंट परियोजना के अंतर्गत राज्य के 24 आईटीआई का चयन किया गया है। जिसमें अत्याधुनिक मशीनों उपकरणों की व्यवस्था की जा रही है। सिविल वर्क का कार्य किया जा रहा है तथा सभी संवर्गों के कार्मिकों को उच्च प्रशिक्षण के लिए व्यवस्था की जा रही है। केंद्र सरकार की योजनाएं प्रधानमंत्री जन मन योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, जल जीवन मिशन के अंतर्गत नल जल मित्र योजना का सफल क्रियान्वयन विभाग द्वारा किया जा रहा है। मंत्री द्वारा यह भी बताया गया कि हाल ही में सरकार द्वारा ऐसे आठवीं पास छात्र जो की 2 साल के आईटीआई का प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत 10वीं के समतुल्य तथा 10 वीं पास छात्र-छात्राएं 2 साल के आईटीआई करने के उपरांत 12 वीं पास के समतुल्य माने जाएंगे, हाल ही में इसका शासनादेश जारी किया जा चुका है।

इस दौरान क्षेत्रीय विधायक शिव अरोड़ा, भाजपा जिला अध्यक्ष कमल जिंदल , निदेशक प्रशिक्षण संजय कुमार ,संयुक्त निदेशक प्रशिक्षण संजय कुमार , संयुक्त निदेशक अनिल कुमार त्रिपाठी , संयुक्त निदेशक अप्रेंटिस मयंक अग्रवाल, अशोक लीलैंड के प्रेसिडेंट, एचआर हेड, विभिन्न आईटीआई के प्रधानाचार्य आदि अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।

 

 

Related posts

UKPSC में चयनित अभ्यर्थियों को सीएम धामी ने सौंपे नियुक्ति पत्र 

Dharmpal Singh Rawat

स्वागती पद पर 8 चयनितों को नियुक्ति पत्र मिले।

Dharmpal Singh Rawat

जल्द शुरू होगी नर्सिंग अधिकारियों के 1383 पदों पर भर्ती प्रक्रिया

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment