राज्य समाचार

Cabinet Minister Saurabh Bahuguna planted saplings with the students and created awareness on the subject of planting trees.

देहरादून, आज देहरादून स्थित श्री गुरु राम राय महाविद्यालय में छात्र संघ और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित “छात्रसंघ समारोह” में उत्तराखंड सरकार में केबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने छात्र-छात्राओं से सीधे संवाद किया। उन्होंने इस दौरान छात्र-छात्राओं के साथ पौधारोपण कर पौधे लगाने के विषय पर जागरूक किया।

“छात्रसंघ समारोह” को संबोधित करते हुए केबिनेट मंत्री श्री बहुगुणा ने पृथक उत्तराखंड राज्य निर्माण की मांग को लेकर चलाए गए आन्दोलन का जिक्र किया और कहा, एक लड़ाई उत्तराखंड को बनाने के लिए लड़ी गई थी। एक लड़ाई उत्तराखंड को बचाने के लिए लड़ी जाएगी। मुझे लगता है उत्तराखंड के वर्तमान और भविष्य का जिम्मा यहां के युवा कंधों पर है। आवश्यकता है कि , हम इन्हें किसी भी संसाधन की कमी न होने दें। और इसका ध्यान उत्तराखंड राज्य सरकार भली भांति रख रही है। श्री बहुगुणा ने “छात्रसंघ समारोह” में मिले सम्मान और स्नेह के लिए सभी युवाओं का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर नवनिर्वाचित छात्र संघ और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों, सदस्यों सहित अनेक छात्र और युवा उपस्थित रहे।

Cabinet Minister Saurabh Bahuguna planted saplings with the students and created awareness on the subject of planting trees.

 

Related posts

“आभार मिशन सिलक्यारा” कार्यक्रम।

Dharmpal Singh Rawat

मुख्यमंत्री द्वारा सीएसआर के तहत लगाये गए हेल्थ एटीएम का लोकापर्ण।

Dharmpal Singh Rawat

नैटवाड़ मोरी जलविद्युत परियोजना की सुरंग की खुदाई का कार्य पूर्ण

Leave a Comment