राज्य समाचार

विनसर वन्यजीव अभ्यारण्य में आग बुझाने गए 4 वन कार्मियों की मौत का मामला, वन मंत्री ने जाँच के दिए आदेश

सिविल सोयम वन प्रभाग, अल्मोड़ा के अन्तर्गत विनसर वन्यजीव अभ्यारण्य में आज दिनांक 13-06-2024 को हुई वनाग्नि दुर्घटना पर मा० मंत्री जी, वन विभाग, उत्तराखण्ड द्वारा गहरा दुःख व्यक्त किया गया है। वनाग्नि की इस घटना में चार वन्य कर्मियों की असामयिक मृत्यु व 4 वन कर्मी घायल हुए हैं।

 

मंत्री जी ने इस हृदयविदारक घटना में मृतकों के शोक सन्तप्त परिवारों के दुःख में स्वयं को शामिल करते हुए शाश्वत शक्ति से उन्हें हिम्मत देने की प्रार्थना की है। वनाग्नि घटना की 15 दिवस में सम्यक जांच कर तत्संबंधी रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश राज्य के प्रमुख वन संरक्षक (HoFF) को दिया गया है। जांच के लिए इस तरह की घटनाओं के बिन्दु भी निर्धारित किये गये हैं:-

 

 

1. घटना के कारण

2. फायर वाचर के Insurance की स्ििस्थति

 

3. क्षेत्र में वन विभाग के अन्य कर्मियों की उपस्थिति की सूचना।

 

जांच से संबंधित बिन्दुओं पर जांच आख्या में घटना के कारण व भविष्य में इनकी पुनरावृत्ति रोके जाने की Strategy अपेक्षित है। घटना में घायल वन कर्मियों को बेहतर चिकित्सा-उपचार सुनिश्चित कराये जाने बावत् प्रमुख वन संरक्षक (HoFF) को कार्यवाही का निर्देश दिया गया है।

 

 

पिछले कुछ दिनों से वनाग्नि की लगातार घटनाओं पर मा० मंत्री जी ने गहरी चिन्ता व्यक्त कर राज्य के मण्डलीय मुख्य वन संरक्षक / वृत्तीय वन संरक्षकों व उप वन संरक्षकों को Alert Mode पर रहने के निदेश दिये गये हैं। साथ ही अत्यधिक प्रभावी क्षेत्रों में कड़ी निगरानी के निदेश दिये गये हैं।

 

 

 

*जनपद अल्मोड़ा बिनसर सेंचुरी जंगलों में लगी भीषण आग, एसडीआरएफ ने चलाया राहत बचाव अभियान।*

 

आज दिनांक 13 जून 2024 को जिला नियंत्रण कक्ष, अल्मोड़ा द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया कि बिनसर सेंचुरी जंगल में आग लग गई है, जिसमें एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।

 

 

उक्त सूचना पर एसडीआरएफ टीम निरीक्षक राजेश जोशी के हमराह मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

 

जंगल मे आग बुझाने के दौरान 08 व्यक्ति जंगल में आग बुझाने के दौरान आग की लपटो में बुरी तरह फंस गए थे जिस दौरान 04 लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी।

 

एसडीआरएफ टीम ने 04 व्यक्तियों के शवो को जंगल से बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया जबकि 04 घायलों को स्थानीय पुलिस व फायर सर्विस द्वारा पूर्व में ही निकालकर अस्पताल भिजवा दिया गया था।

 

*घायलो के नाम :-* 1. कैलाश चंद्र भट्ट

2. कुंदन सिंह नेगी

3. कृष्ण कुमार

4. भगवत सिंह

 

*मृतको के नाम :-* 1. दीवान राम

2. त्रिलोक सिंह मेहता

3. पूरन सिंह

4. करन

Related posts

जिलाधिकारी देहरादून ने 138 ग्राम पंचायतों में नामित किए अधिकारी:शिकायतें,समस्याएं एवं सुझाव संकलित करेंगे।

Dharmpal Singh Rawat

सड़कों एवं फुटपाथों में 45 स्थानों से अतिक्रमण हटाये गए।

Dharmpal Singh Rawat

प्रदेश के 189 अटल उत्कृष्ट स्कूल अटल ही रहेंगे, सिर्फ बदलेगा बोर्ड, तैयार होगा प्रस्ताव

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment